नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है जमीनी स्तर पर सभी दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी इस क्रम में सबसे आगे हैं क्योंकि इसमें 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
चांदनी चौक दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों में से महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सांसद हैं. हर्षवर्धन दिल्ली प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट काफी चुनौतीपूर्ण है. शायद यही कारण भी है कि पार्टी ने यहां से अपने राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा है.
चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर पर जनता की प्रतिक्रिया को लेकर ईटीवी भारत ने पंकज गुप्ता से खास बातचीत की. पंकज गुप्ता ने बताया कि चांदनी चौक के सांसद केंद्रीय मंत्री तो हैं, लेकिन वहां के लोगों के लिए सांसद का दायित्व पूरा करने में असफल रहे हैं. हर्षवर्धन और मोदी सरकार के वादों का जिक्र करते हुए पंकज गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को जो सपने दिखाए थे वो पूरे नहीं किए जा सके हैं.
पंकज गुप्ता का लोकसभा क्षेत्र बीते दिनों एक कार्यक्रम को लेकर विवादों में भी था बीते दिनों जामा मस्जिद इलाके में अरविंद केजरीवाल की सभा हुई जिसमें पंकज गुप्ता भी शामिल हुए.
इस सभा में स्थानीय विधायक अलका लांबा को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में भी अलका लांबा ने सवाल उठाए थे. इस पर हमने जब पंकज गुप्ता से बातचीत की, तो उनका कहना था कि यह कार्यक्रम मटियामहल में था और वहां के विधायक इसमें शामिल थे.
अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों बयान दिया था कि सातों सीटें जीतने के बाद हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला देंगे. इसे लेकर जब हमने पंकज गुप्ता से सवाल किया कि 7 सांसदों के साथ क्या वे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला पाएंगे.
इसको लेकर उन्होंने कहा दिल्ली के हक की आवाज संसद में अनसुनी होती रही है. हमारे सातों सांसद अगर जीत कर जाते हैं, तो हम पुरजोर तरीके से दिल्ली के हक की आवाज संसद में उठा सकेंगे और दिल्ली के लोगों के हित में कानून बनवा सकेंगे.