नई दिल्लीः सिटी एसपी जोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 40 स्थानों पर भाजपा शासित एमसीडी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि बीते 14 साल से निगम पर भाजपा शासन कर रही है और इस पार्टी ने राजधानी दिल्ली को कूड़े का अड्डा बना दिया है.
मोहम्मद सादिक ने कहा कि हाल ही में जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में राजधानी दिल्ली की साउथ एमसीडी 31वें पायदान पर, नॉर्थ एमसीडी 43वें और ईस्ट एमसीडी 46वें पायदान पर आई हैं. जिससे पता चलता है कि 14 साल में भाजपा ने एमसीडी द्वारा कोई काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि हमें शर्म आती है, ये कहते हुए कि हम राजधानी दिल्ली में रहते हैं. मोहम्मद सादिक ने कहा कि 2022 का एमसीडी चुनाव आम आदमी पार्टी केजरीवाल और दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में लड़ेगी और जीतेगी.
मोहम्मद सादिक ने कहा कि हमारी दिल्ली की जनता से अपील है कि वो 2022 के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए 'आप' को वोट करें. हम वादा करते हैं कि इसी वेवस्था में, इन्हीं अधिकारियों के साथ और इसी बजट में नगर निगम को कामयाबी के साथ चला कर दिखाएंगे.