नई दिल्ली: मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रह चुके शोएब इकबाल ने आज आम आदमी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ वो 2:45 पर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
नामांकन भरने के बाद उन्होंने ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज जोश और हर्षोल्लास से हमने अपना नामांकन भरा है. उन्होंने कहा कि आज मैंने अपना नामांकन उर्दू में भरा है जिसका मकसद उर्दू को फ़रोग़ देना है.
'चुनाव के दौरान लोगों का आना-जाना लगा रहता है'
उन्होंने 'आप' पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल उठाते हुए कहा कि राकेश कुमार के जाने से कुछ नहीं होता. चुनाव के दौरान लोगों का आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि राकेश कुमार को राजनीति में लाने का काम मैंने किया था और उसके जाने से चुनाव नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यहां मामला एक तरफ़ा हो चुका है और पूरी दिल्ली में 'आप' 70 की 70 सीटें जीत रही है.