नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने मंगलवार को खोड़ा में 70 स्टेनलेस स्टील के वाटर टैंकर द्वारा शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति के लिए हरी झंडी दिखाई. इसमें 35 टैंकर 5000 लीटर और 35 टैंकर 3000 लीटर के होंगे. पानी के टैंकर प्रतिदिन जल निगम प्लांट सिद्धार्थ विहार से भरे जाएंगे.
केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि खोड़ा में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए हम लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं. इस सम्बंध में हमने कोशिश की कि नोएडा अथॉरिटी से पानी मिले, लेकिन वो नहीं मिल सका. अधिकारियों के साथ मीटिंग करके भी कई बातें निकलकर सामने आई. समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्गदर्शन में आज खोड़ा की पानी की समस्या समाप्त हो गई है.
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि खोड़ा में गंगाजल की पर्याप्त आपूर्ति होगी. आवश्यकता के अनुसार टैंकर चक्कर लगाएंगे. भाजपा सरकार अपने वादे पर पूरा उतर रही है. चुनाव के दौरान हमने खोड़ा की जनता से जो वादा किया था उसको पूरा किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि खोड़ा में किसी भी व्यक्ति को पानी की परेशानी ना हो. इसी को मद्देनजर रखते हुए टैंकर की व्यवस्था की गई है. खोड़ा में अब पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति होगी. अब इलाके में पानी की पर्याप्त आपूर्ति लोगों को मौजूद होगी तो क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आरो प्लांट को भी प्रशासन से बंद कराने की मांग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Protest at Jantar-Mantar: हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के सेब उत्पादक जंतर-मंतर पहुंचे, मांगों को लेकर दे रहे धरना
खोड़ा नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष रीना भाटी ने कहा कि खोड़ा के प्रत्येक निवासी को आवश्यकता अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाएगा. खोड़ा में लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा था. अब नगर पालिका लोगों को निशुल्क पानी उपलब्ध कराएगा.
इसे भी पढ़ें: Dilli ki Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू, दिल्ली में योगा क्लासेज के दोबारा शुरू होने में असमंजस