ETV Bharat / state

400 साल पुराना कुआं दे रहा है फतेहपुरी मस्जिद को पानी - Delhi

पुरानी दिल्ली में मुगलों द्वारा बनवाई गई विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है. कहा जाता है कि मुगलों ने जो भी निर्माण फतेहपुरी मस्जिद में कराया है. वह आज भी वैसे ही मौजूद है जैसा मुगलिया सल्तनत के वक्त था.

फतेहपुरी मस्जिद का 400 साल पुराना कुआं
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:56 AM IST

Updated : May 29, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से जूझ रही है. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हर साल दिल्ली सरकार विशेष कदम उठाती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में 400 साल से अबतक पानी की किल्लत नहीं हुई है. मौसम कोई भी हो फतेहपुरी मस्जिद में एक ऐसा कुआं है. जो मस्जिद को 24 घंटे पानी मुहैया कराता है.

फतेहपुरी मस्जिद का 400 साल पुराना कुआं

मुगलों ने कराया था मस्जिद का निर्माण
पुरानी दिल्ली में मुगलों द्वारा बनवाई गई विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है. कहा जाता है कि मुगलों ने जो भी निर्माण फतेहपुरी मस्जिद में कराया है. वह आज भी वैसा ही है जैसा मुगलिया सल्तनत के वक्त था.


शाही कुआं
मुगलों द्वारा बनवाई गई एक ऐसी अद्भुत चीज दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में दिखाई देती है. हालांकि फतेहपुरी मस्जिद का निर्माण भी मुगलों ने कराया था लेकिन मस्जिद के निर्माण से पहले वहां एक कुएं का निर्माण हुआ जिसे आमतौर पर शाही कुए के नाम से जाना जाता है.


लगभग 400 साल पुराना है कुआं
फतेहपुरी मस्जिद के आंगन में मौजूद शाही कुआं लगभग 400 साल पुराना है. जो मस्जिद को चार शताब्दियों से पानी मुहैया करा रहा है. इस मस्जिद की खास बात यह है कि आज तक कुएं में कोई भी खराबी नहीं आई और ना ही इसका पानी कभी खराब हुआ है. बस यहां इतना जरूर बदला है कि आज एक मोटर के जरिए कुएं से पानी निकाला जाता है.


पड़ोस के लोगों को कुएं से फायदा
पहले कुआं खुला हुआ था. लेकिन कुएं में कोई चीज ना गिर जाए इस वजह से बाद में कुएं को जाली से बंद कर दिया गया था. आज तक फतेहपुरी मस्जिद को किसी और जरिए से पानी की जरूरत नहीं पड़ी. मस्जिद के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी इस कुएं का पानी ही पीना पसंद हैं.
शाही इमाम बताते हैं कि एक बार इस कुएं की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड के दो इंजन बुलाए गए थे और 2 घंटे मशक्कत करने के बाद कुएं का बस 1 फीट पानी कम हुआ था.
खास बात यह है कि जिस गर्मी के मौसम में दिल्ली पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसती है. उसी दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद में आज तक पानी का अकाल नहीं पड़ा.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से जूझ रही है. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हर साल दिल्ली सरकार विशेष कदम उठाती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में 400 साल से अबतक पानी की किल्लत नहीं हुई है. मौसम कोई भी हो फतेहपुरी मस्जिद में एक ऐसा कुआं है. जो मस्जिद को 24 घंटे पानी मुहैया कराता है.

फतेहपुरी मस्जिद का 400 साल पुराना कुआं

मुगलों ने कराया था मस्जिद का निर्माण
पुरानी दिल्ली में मुगलों द्वारा बनवाई गई विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है. कहा जाता है कि मुगलों ने जो भी निर्माण फतेहपुरी मस्जिद में कराया है. वह आज भी वैसा ही है जैसा मुगलिया सल्तनत के वक्त था.


शाही कुआं
मुगलों द्वारा बनवाई गई एक ऐसी अद्भुत चीज दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में दिखाई देती है. हालांकि फतेहपुरी मस्जिद का निर्माण भी मुगलों ने कराया था लेकिन मस्जिद के निर्माण से पहले वहां एक कुएं का निर्माण हुआ जिसे आमतौर पर शाही कुए के नाम से जाना जाता है.


लगभग 400 साल पुराना है कुआं
फतेहपुरी मस्जिद के आंगन में मौजूद शाही कुआं लगभग 400 साल पुराना है. जो मस्जिद को चार शताब्दियों से पानी मुहैया करा रहा है. इस मस्जिद की खास बात यह है कि आज तक कुएं में कोई भी खराबी नहीं आई और ना ही इसका पानी कभी खराब हुआ है. बस यहां इतना जरूर बदला है कि आज एक मोटर के जरिए कुएं से पानी निकाला जाता है.


पड़ोस के लोगों को कुएं से फायदा
पहले कुआं खुला हुआ था. लेकिन कुएं में कोई चीज ना गिर जाए इस वजह से बाद में कुएं को जाली से बंद कर दिया गया था. आज तक फतेहपुरी मस्जिद को किसी और जरिए से पानी की जरूरत नहीं पड़ी. मस्जिद के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी इस कुएं का पानी ही पीना पसंद हैं.
शाही इमाम बताते हैं कि एक बार इस कुएं की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड के दो इंजन बुलाए गए थे और 2 घंटे मशक्कत करने के बाद कुएं का बस 1 फीट पानी कम हुआ था.
खास बात यह है कि जिस गर्मी के मौसम में दिल्ली पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसती है. उसी दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद में आज तक पानी का अकाल नहीं पड़ा.

Intro:देश की राजधानी दिल्ली आमतौर पर गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से जूझती है, इस पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार विशेष कदम उठाती है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में 400 साल से पानी की किल्लत नहीं हुई है, मौसम कोई भी हो यहां एक ऐसा हुआ है जो मस्जिद को 24 घंटे पानी मुहैया कराता है.


Body:पुरानी दिल्ली में मुगलों द्वारा बनवाई गई विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है, कहां जाता है के मुगलों ने जो भी निर्माण कराएं वह आज भी वैसे ही हैं जैसे मुगलिया सल्तनत के वक्त थे.

मुगलों द्वारा बनवाई गई एक ऐसी अद्भुत चीज दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में दिखाई देती है हालांकि फतेहपुरी मस्जिद का निर्माण भी मुगलों ने कराया था लेकिन मस्जिद के निर्माण से पहले वहां एक कुएं का निर्माण हुआ जिसे आमतौर पर शाही कुए के नाम से जाना जाता है.

फतेहपुरी मस्जिद के आंगन में मौजूद शाही कुआं 400 साल पुराना है, जो की मस्जिद को चार शताब्दियों से पानी मुहैया करा रहा है, खास बात यह है कि आज तक कुँए में कोई खराबी नहीं आई और ना ही इसके पानी कभी खराब हुआ, बस इतना जरूर बदला है कि आज एक मोटर के जरिए कुएं से पानी निकाला जाता है.

पहले कुआं खुला हुआ था लेकिन बे ख्याली में कोई कुएं में ना गिर जाए इस वजह से कुएं को जाली से बंद कर दिया गया है.

आज तक फतेहपुरी मस्जिद को किसी और जरिए से पानी की जरूरत नहीं पड़ी, मस्जिद के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी इस कुएं का पानी ही पीना पसंद करते हैं.

शाही इमाम बताते हैं कि एक बार इस कुएं की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड के दो इंजन बुलाए गए थे हालांकि 2 घंटे मशक्कत करने के बाद कुएं का बस 1 फीट पानी कम हुआ, इमाम साहब बताते हैं कि कुएं के सोते बहुत तेजी से कुएं में पानी लेकर आते हैं.


Conclusion:खास बात यह है की जिस गर्मी के मौसम में दिल्ली पानी की बूंद बूंद के लिए तरसती है उसी दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद में आज तक पानी का कभी अकाल नहीं पड़ा.
Last Updated : May 29, 2019, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.