ETV Bharat / state

यमुना में नहाने गए थे 3 दोस्त, तेज बहाव में डूबने से 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक ये तीनों लड़के आपस में दोस्त हैं जो यमुना में नहाने के लिए गए थे. पानी के तेज बहाव में तीनों लड़के डूबने लगे. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दो लड़कों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 7:36 AM IST

यमुना में नहाने गए थे 3 दोस्त, तेज बहाव में डूबने से 1 की मौत

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में यमुना नदी में नहाने गए एक 16 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई है. जबकि उसके साथ नहाने गए दूसरे दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

'दो को सुरक्षित निकाला बाहर'
घटना कालिंदीकुंज इलाके की है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों लड़के आपस मे दोस्त हैं. जो यमुना में नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव में तीनों लड़के डूबने लगे. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दो लड़कों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि 16 साल के एक लड़के की डूबने से मौत हो गई.

यमुना में नहाने गए थे 3 दोस्त, तेज बहाव में डूबने से 1 की मौत

पुलिस ने जांच की शुरू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोरों ने डूब गए लड़के को ढूंढकर बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक जामिया नगर के शाहीन बाग का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में यमुना नदी में नहाने गए एक 16 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई है. जबकि उसके साथ नहाने गए दूसरे दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

'दो को सुरक्षित निकाला बाहर'
घटना कालिंदीकुंज इलाके की है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों लड़के आपस मे दोस्त हैं. जो यमुना में नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव में तीनों लड़के डूबने लगे. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दो लड़कों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि 16 साल के एक लड़के की डूबने से मौत हो गई.

यमुना में नहाने गए थे 3 दोस्त, तेज बहाव में डूबने से 1 की मौत

पुलिस ने जांच की शुरू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोरों ने डूब गए लड़के को ढूंढकर बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक जामिया नगर के शाहीन बाग का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.



Visual  Mail Attached

रिपोर्ट-आशुतोष कुमार

Mob-9971547369

साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके के कालिन्दीकुंज के पास यमुना में नहाने गए तीन लड़के डूब गए, इस हादसे में एक 16 साल के शौएब नाम के लड़के की मौत हो गई, जबकि दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि ये तीनों लड़के आपस मे दोस्त है जो यमुना में नहाने के लिए गए थे लेकिन पानी के तेज बहाव में तीनों लड़के डूबने लगे जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दो लड़कों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि शौएब की डूबने से मौत हो गई। हांलकि बाद में मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोरों ने शौएब को ढूढ़कर बाहर निकाला लेकिन जबतक काफी देर हो चुकी थी और शौएब की मौत हो गई। शौएब जामिया नगर के शाहीन बाग का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी गई है।

इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट का वर्जन:-

today an information from PCR was received at 1427 hrs in PS Shaheen Bagh that one of two boys has drown in  Yamuna river near Thokar no 8 Kalindi Kunj while taking bath. 
- It was found that one boy namely Shoab s/o Riyajuddin r/o E- 136 Shaheen Bagh age 16 yrs was drowned and his body has been fished out with the help of NDRF rescue team called on the spot.
-The body has been kept in Alsifa hospital.
- Inquest proceedings  u/s 174 CrPC have been initiated.

 Two other boys namely Sameer age 17 yrs and Usman age 16 yrs, who also drown, were rescued by locals.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.