ETV Bharat / state

बल्ली मारान वार्ड 90 में 13 हाई मास्ट लाइट्स जनता को समर्पित

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन के विधायक फंड से बल्ली मारान वार्ड 90 में 13 हाई मास्ट लाइट्स तैयार करके जनता को समर्पित कर दी गई हैं. इसका बाकायदा उद्धघाटन सिटी एसपी जोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने किया है.

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:03 PM IST

13 High Most Lights dedicated to public in Ballimaran Ward 90 of Delhi
हाई मास्ट लाइट्स

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन के विधायक फंड से बल्ली मारान वार्ड 90 में 13 हाई मास्ट लाइट्स तैयार करके जनता को समर्पित कर दी गई हैं. ईसका बाकायदा उद्धघाटन सिटी एसपी जोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने किया है.

13 हाई मास्ट लाइट्स जनता को समर्पित



इस बारे में बताते हुए निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा कि ये हाई मास्ट लाइट्स विधायक व मंत्री इमरान हुसैन के विधायक फंड से किया गया है, जिसमे 19 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने कहा कि इस फंड से हमारे वार्ड 90 बल्ली मारान में 13 हाई मास लाइट्स लगाई गई है. जिन में से 4 लाइट्स का बाकायदा उद्धघाटन कर कर दिया गया है. बाकी लाइट्स का जल्द ही उद्धघाटन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-कोरोनाः निगम पार्षद ने बल्लीमारान पुस्तक मार्केट को कराया सैनिटाइज


उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में दिल्ली की सब से भीड़ भाड़ वाली मार्केट्स हैं. जहां रात होते ही सड़के अंधेरे में डूब जाती थीं, इसको देखते हुए हम ने अपने वार्ड में 13 हाई मास लाइट्स लगाने का काम किया है, जिस से अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन के विधायक फंड से बल्ली मारान वार्ड 90 में 13 हाई मास्ट लाइट्स तैयार करके जनता को समर्पित कर दी गई हैं. ईसका बाकायदा उद्धघाटन सिटी एसपी जोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने किया है.

13 हाई मास्ट लाइट्स जनता को समर्पित



इस बारे में बताते हुए निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा कि ये हाई मास्ट लाइट्स विधायक व मंत्री इमरान हुसैन के विधायक फंड से किया गया है, जिसमे 19 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने कहा कि इस फंड से हमारे वार्ड 90 बल्ली मारान में 13 हाई मास लाइट्स लगाई गई है. जिन में से 4 लाइट्स का बाकायदा उद्धघाटन कर कर दिया गया है. बाकी लाइट्स का जल्द ही उद्धघाटन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-कोरोनाः निगम पार्षद ने बल्लीमारान पुस्तक मार्केट को कराया सैनिटाइज


उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में दिल्ली की सब से भीड़ भाड़ वाली मार्केट्स हैं. जहां रात होते ही सड़के अंधेरे में डूब जाती थीं, इसको देखते हुए हम ने अपने वार्ड में 13 हाई मास लाइट्स लगाने का काम किया है, जिस से अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.