नई दिल्ली: दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी कर रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर शीला दीक्षित ने सभी को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने जिम्मेदारियों को निभाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव हो जाएं.
वहीं दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर मंगलवार को शर्मिष्ठा मुखर्जी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीतियां तैयार की हैं.
'बजट में महंगाई को बढ़ाया गया'
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि जिस तरीके से बजट 2019 पेश किया गया है. उसमें महंगाई को कम करने की बजाए बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से कई चीजों में बदलाव आ जाएंगे और लोगों की जेब पर उसका सीधा असर पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि हम मिलकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करें. इस बार बीजेपी मुख्यालय पर दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. जिसमें काफी संख्या में लोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार की जा चुकी है.
महिला विंग हुई एक्टिव
फिलहाल इस प्रदर्शन की बात करें तो कहीं ना कहीं यह देखा जा सकता है कि जहां लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई भी प्रदर्शन और सक्रियता नहीं दिख रही थी. लेकिन, अब विधानसभा चुनाव करीब आते ही महिला विंग भी एक्टिव होती हुई दिखाई दे रही है.