नई दिल्ली: बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र ऑफिस लाजपत नगर पहुंचे. उन्होंने बदरपुर इलाके में हो रहे अवैध रूप से एसडीएमसी के द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ मध्य क्षेत्र के उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया और कहा कि अगर एसडीएमसी के अधिकारी हमारी निवेदन को नहीं मानेंगे तो हम बदरपुर के लोगों के घरों की रक्षा के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे.
शर्मा ने कहा कि हम इसके लिए 15 दिन का समय देते हैं. उनका आरोप था कि बदरपुर इलाके में एसडीएमसी के द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई इलाके के बीजेपी के निगम पार्षदों और बीजेपी के नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है .नियमों को ताक पर रख कर घर तोड़े जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से बदरपुर इलाके में एसडीएमसी के द्वारा चुन चुन कर गरीब लोगों के घरों को तोड़ा जा रहा है .
विधायक ने आरोप लगाया कि निगम पूर्ण रूप से बीजेपी के चुनकर आए हुए 4 निगम पार्षदों और स्थानीय बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है और गरीब लोगों के घरों को तोड़ा जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले बदरपुर इलाके में घर को तोड़ा गया. घर तोड़े जाने के दौरान घर के मालिक को हार्ट अटैक आ गया, उसके बावजूद भी निगम की कार्रवाई जारी रही और पीड़ित के घर को तोड़ दिया गया. उनका कहना था कि इलाके में छोटे-छोटे गरीबों के 25 और 50 गज के जो घर बने हैं, वो गरीब आदमी के हैं, जो अपनी जीवन भर की कमाई को जोड़ जोड़ कर घर बनाते है. लेकिन वो एसडीएमसी के अधिकारियों को रिश्वत नहीं दे पाते हैं तो उनके घरों को तोड़ दिया जाता है.
नारायण शर्मा का आरोप है कि अगर कोई पैसे और रिश्वत दे देता है तो उसकी बिल्डिंग खड़ी हो जाती है. वहां निगम के अधिकारी नहीं जाते हैं. इन तमाम बातों को उन्होंने ज्ञापन के जरिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा अगर नगर निगम के अधिकारी उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तो वो बदरपुर के गरीब जनता के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे.