बेलग्रेड: डेनवर नगेट्स के लिए खेलने वाले निकोला जोकिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसी कारण वह सर्बिया से अमेरिका नहीं आ पाएंगे.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोकिक ने इसी महीने की शुरुआत में एड्रिया टूर में वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ समय बिताया था.
जोकोविच का भी मंगलवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनके अलावा उनकी पत्नी हेलेना भी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं.जोकोविच से पहले इस टूर में हिस्सा लेने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्रोइस्की का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था.जोकोविच ने अपने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि हमारे टूर्नामेंट ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया. मैंने और आयोजकों ने बीते महीने जो किया था वो पूरे साफ दिल से किया था और हमारी मंशा नेक थी."जैसे ही यह खबर आई की जोकोविच और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, बाकी के टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है.
इससे पहले ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि के बाद ही एड्रिया कप को स्थगित कर दिया गया था.