ETV Bharat / sports

IPL 2021 : हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया - केन विलियमसन

दुबई में खेले गए आईपीएल के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया. आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की यह दूसरी जीत है. वहीं, इस हार से प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा है.

IPL 2021
IPL 2021
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 12:00 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:20 AM IST

दुबई : सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से शिकस्त दी.

पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल हुए रॉय ने 42 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़े. उन्होंने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा (18) और दूसरे विकेट के लिए कप्तान विलियमसन के साथ 57-57 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

विलियमसन ने 41 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने अभिषेक शर्मा (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 10 मैचों में दूसरी सफलता दिलाई.

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की शानदार पारी से पांच विकेट पर 164 रन बनाये थे. हैदराबाद ने हालांकि 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार से प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा है.

सैमसन ने इस दौरान शिखर धवन को पछाड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. मौजूदा सत्र में उनके नाम 10 मैचों में 433 रन है, जबकि धवन ने इतने ही मैच में 430 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा और रॉय ने शुरुआती पांच ओवरों में 57 रन जोड़कर हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई. हैदराबाद के लिए अपने पहले मैच में रॉय शुरुआती तीन ओवरों में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस दौरान साहा ने पारी के पहले और तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया.

रॉय ने इसके बाद चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ दो और पांचवें ओवर में क्रिस मौरिस के खिलाफ तीन चौके जड़ टीम के अर्धशतक को पूरा किया.

महिपाल लोमरोर ने हालांकि छठे ओवर की पहली गेंद पर साहा को सैमसन के हाथों स्टंप करवा दिया. राजस्थान के गेंदबाज हालांकि इसके बाद रनों पर अंकुश लगाने में कुछ हद तक सफल रहे, लेकिन विलियमसन ने 10वें ओवर में लोमरोर की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर हाथ खोला.

इसके अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए राहुल तेवतिया के खिलाफ रॉय ने छक्का और फिर तीन चौके जड़े. इस ओवर से 21 रन आये और मैच का रुख हैदराबाद की ओर मुड़ गया.

यह भी पढ़ें- KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी दिल्ली, पंजाब के खिलाफ मुंबई को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

सैमसन ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने के लिए चेतन सकारिया को गेंद थमाई और उन्होंने रॉय को आउट कर इस फैसले को सही साबित किया. अगले ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने प्रियम गर्ग को खाता खोले बगैर अपनी गेंद खुद कैच पकड़ कर पवेलियन भेजा.

विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने हालांकि इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गये. विलियमसन ने 19वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्ताफिजुर के खिलाफ लगातार दो चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिलाई.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से शिकस्त दी.

पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल हुए रॉय ने 42 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़े. उन्होंने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा (18) और दूसरे विकेट के लिए कप्तान विलियमसन के साथ 57-57 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

विलियमसन ने 41 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने अभिषेक शर्मा (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 10 मैचों में दूसरी सफलता दिलाई.

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की शानदार पारी से पांच विकेट पर 164 रन बनाये थे. हैदराबाद ने हालांकि 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार से प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा है.

सैमसन ने इस दौरान शिखर धवन को पछाड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. मौजूदा सत्र में उनके नाम 10 मैचों में 433 रन है, जबकि धवन ने इतने ही मैच में 430 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा और रॉय ने शुरुआती पांच ओवरों में 57 रन जोड़कर हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई. हैदराबाद के लिए अपने पहले मैच में रॉय शुरुआती तीन ओवरों में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस दौरान साहा ने पारी के पहले और तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया.

रॉय ने इसके बाद चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ दो और पांचवें ओवर में क्रिस मौरिस के खिलाफ तीन चौके जड़ टीम के अर्धशतक को पूरा किया.

महिपाल लोमरोर ने हालांकि छठे ओवर की पहली गेंद पर साहा को सैमसन के हाथों स्टंप करवा दिया. राजस्थान के गेंदबाज हालांकि इसके बाद रनों पर अंकुश लगाने में कुछ हद तक सफल रहे, लेकिन विलियमसन ने 10वें ओवर में लोमरोर की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर हाथ खोला.

इसके अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए राहुल तेवतिया के खिलाफ रॉय ने छक्का और फिर तीन चौके जड़े. इस ओवर से 21 रन आये और मैच का रुख हैदराबाद की ओर मुड़ गया.

यह भी पढ़ें- KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी दिल्ली, पंजाब के खिलाफ मुंबई को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

सैमसन ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने के लिए चेतन सकारिया को गेंद थमाई और उन्होंने रॉय को आउट कर इस फैसले को सही साबित किया. अगले ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने प्रियम गर्ग को खाता खोले बगैर अपनी गेंद खुद कैच पकड़ कर पवेलियन भेजा.

विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने हालांकि इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गये. विलियमसन ने 19वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्ताफिजुर के खिलाफ लगातार दो चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिलाई.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 28, 2021, 12:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.