नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11 से 16 फरवरी तक फिलिपींस की राजधानी मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. पुरुष खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी. साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 किदाम्बी श्रीकांत बड़ा नाम हैं जबकि महिला टीम में अश्मिता चाहिला और मालविका बासोंद को मौका मिला है.
-
Badminton Asia Team Championships 2020 Group Stage Results pic.twitter.com/mcRyUqPvZp
— Badminton Asia (@Badminton_Asia) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Badminton Asia Team Championships 2020 Group Stage Results pic.twitter.com/mcRyUqPvZp
— Badminton Asia (@Badminton_Asia) January 29, 2020Badminton Asia Team Championships 2020 Group Stage Results pic.twitter.com/mcRyUqPvZp
— Badminton Asia (@Badminton_Asia) January 29, 2020
इसके अलावा पुरुष खिलाड़ियों में एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे और लक्ष्य सेन को भी टीम में जगह मिली है. ये टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है.
महिला खिलाड़ियों में चाहिला और बासोंद के अलावा गायत्री गोपीचंद, आकर्षी कश्यप को भी मौका मिला है.
भारत की पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था.
![badminton asian team championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5909785_bad.jpg)
![badminton asian team championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5909785_nhu.jpg)
बता दें कि इस वक्त बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की वापसी मुश्किल लग रही है उसका कारण सायना की गिरती हुई फॉर्म है. एक तरफ सायना बीजेपी से जुड़ने का ऐलान कर चुकी हैं ऐसे में उनके रिटायरमेंट के दिन और भी नजदीक नजर आ रहे हैं.
![badminton asian team championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5909785_iuy.jpg)
भारतीय पुरुष टीम : बी. साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन.
भारतीय महिला टीम : अश्मिता चाहिला, आकर्षी कश्यप, मालविका बासोंद, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट्ट, शिखा गौतम, रितुपर्णा पांडा और के. मनीषा.