नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में 75 दिन शेष रह गए हैं और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का कहना है कि ओलंपिक में पदक जीतने का भरोसा हमें प्रेरित करता है.
मनप्रीत ने कहा कि कोरोना के कारण यूरोपियन टूर स्थगित होने के बावजूद टीम को भरोसा है कि टीम के पास पदक जीतने का अच्छा अवसर है.
मनप्रीत ने कहा, "हम इस बात से काफी दुखी थे कि हम एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी और स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए यूरोप नहीं जा पाए. ये मुकाबले हमारी तैयारियों में मददगार साबित होते लेकिन हम समझ सकते हैं कि यह कठिन समय है."
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि हमारे पास ओलंपिक में पदक जीतने का बेहतर मौका है और यही विश्वास हमें प्रेरित करता है. हमारी ट्रेनिंग इसी रणनीति के तहत जारी है."
दूसरी तरफ सात महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के कोरोना से उबरने के बाद कप्तान रानी ने राहत की सांस ली है.
कप्तान रानी और भारतीय महिला हॉकी टीम की छह सदस्यों ने दी कोविड-19 को मात
रानी ने कहा, "हमें राहत महसूस हुई है क्योंकि कोरोना से संक्रमित सभी खिलाड़ी स्वस्थ हो रहे हैं और ट्रेनिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. हम कैंपस में सभी एहतियात बरत रहे हैं जिससे स्वस्थ और चोट के बिना रह सकें."
उन्होंने कहा, "कई जगह यात्रा प्रतिबंधों के कारण हम समझ सकते हैं कि हमें फिलहाल बेंगलुरु के साई सेंटर में रहकर ट्रेनिंग करनी है. ऐसी स्थिति अन्य देशों में भी है. इन सबके बावजूद हम टोक्यो में बेहतर प्रदर्शन करने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं. अगले 75 दिन महत्वपूर्ण है."