टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया.
हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पांचवें दिन का कार्यक्रम
कोरोना के बीच हो रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य पदक जीतना है. पदक जितना सभी भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है. ओलंपिक के चौथे दिन की समाप्ति पर मेजबान जापान वर्तमान में 8 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य के साथ पोल की स्थिति पर काबिज है. जबकि भारत एक रजत के साथ 33वें स्थान पर आ गया है. इस दौरान अमेरिका दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर बरकरार है.
ये है मेडल टैली:
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">