ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 3: रोमांचक मुकाबले में मनिका ने यूक्रेन की खिलाड़ी को दी मात - टेबल टेनिस न्यूज

दो सेटों से पीछे चल रहीं मनिका ने अगले 2 सेटों में नुकसान की भरपाई कर गेम बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया जिसके बाद उनको 5वें गेम में दोबारा से मुंह की खानी पड़ी. मनिका ने तेजी दिखाते हुए आखिर के दो सेटों में जीत दर्ज की जिसके साथ ही वो अगले राउंड में प्रवेश कर गईं.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Manika batra - table tennis - women's singles Round 2
Tokyo Olympics 2020, Day 3: Manika batra - table tennis - women's singles Round 2
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:28 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से महिला टेबल टेनिस एकल से मनिका बत्रा ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एक रोमांचक 7 गेम के मुकाबले में जीत हासिल की है. इस दौरान उनकी स्कोरलाइन रही 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-5 की.

इस मुकाबले में मनिका का सामना यूक्रन की खिलाड़ी मार्गरेटा पेसोटस्का से हुआ.

दो सेटों से पीछे चल रहीं मनिका ने अगले 2 सेटों में नुकसान की भरपाई कर गेम बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया जिसके बाद उनको 5वें गेम में दोबारा से मुंह की खानी पड़ी. मनिका ने तेजी दिखाते हुए आखिर के दो सेटों में जीत दर्ज की जिसके साथ ही वो अगले राउंड में प्रवेश कर गईं.

इससे पहले मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो 4-0 से हराया.

मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की. ये मैच 30 मिनट चला.

मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए ये जीत हासिल की है.

अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं.

ये ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था. इन दोनों को ताइवान लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया.

ताइवान की जोड़ीदारों ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता। यह मैच 27 मिनट चला.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से महिला टेबल टेनिस एकल से मनिका बत्रा ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एक रोमांचक 7 गेम के मुकाबले में जीत हासिल की है. इस दौरान उनकी स्कोरलाइन रही 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-5 की.

इस मुकाबले में मनिका का सामना यूक्रन की खिलाड़ी मार्गरेटा पेसोटस्का से हुआ.

दो सेटों से पीछे चल रहीं मनिका ने अगले 2 सेटों में नुकसान की भरपाई कर गेम बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया जिसके बाद उनको 5वें गेम में दोबारा से मुंह की खानी पड़ी. मनिका ने तेजी दिखाते हुए आखिर के दो सेटों में जीत दर्ज की जिसके साथ ही वो अगले राउंड में प्रवेश कर गईं.

इससे पहले मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो 4-0 से हराया.

मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की. ये मैच 30 मिनट चला.

मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए ये जीत हासिल की है.

अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं.

ये ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था. इन दोनों को ताइवान लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया.

ताइवान की जोड़ीदारों ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता। यह मैच 27 मिनट चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.