टोक्यो: जापान ओलंपिक में अपने सफर की शुरुआत करते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्राणीत का सामना इजराइल के खिलाड़ी से हुआ लेकिन प्रणीत इस चैलेंज को पार न कर सकें और पहले ही राउंड में हार गए.
प्रणीत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की लेकिन वो 17-21, 15-21 से हार कर गए.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर
प्रणीत के अलावा सात्विकसाइराज रैंकि रेड्डी और चिराग शेट्टी का पुरुष युगल का मुकाबला अभी जारी है.