टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान को टोक्यो ओलंपिक में आज पुरुष एकल का अपना पहला मुकाबला खेलना था.
जिसमें उनका सामना नीचली रैंक के हॉंग कॉंग खिलाड़ी सू हांग लाम से हुआ.
साथियान ने पहला गेम 7-11 से हारने के बाद लगातार 2, 3 और 4 गेम जीते जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं 11-7, 11-4, 11-5.
इसके बाद उनको बस एक और गेम जीतकर देश को मेडल की उम्मीद देनी थी लेकिन वो अगले तीन सेटों में 9-11, 10-12, 6-11 से हार गए.
आखिर के तीन सेटों में मामला काफी करीबी थी जहां पर वो अहम मौकों पर चूके और हॉंग कॉमग के खिलाड़ी निरंतरता दिखाते हुए गेम अपने कब्जे में ले लिया.
इसी के साथ उनका ओलंपिक में सफर समाप्त होता है.