हैदराबाद: भारत की ओर से दिन की शुरुआत महिला हॉकी टीम ने की. रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हराकर उसकी पहली जीत के इरादों पर पानी फेर दिया. हालांकि, शटलर पीवी सिंधू ने अपना दूसरा मैच जीतकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है.
तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.
टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारत की ओर से पीवी सिंधू, पूजा रानी और दीपिका कुमारी ने अपने-अपने मुकाबले जीते और भारत के लिए पदक की उम्मीद बनाए रखी. बॉक्सर पूजा रानी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: देश की इन बेटियों से जगी ओलंपिक में पदक की उम्मीद, जब टूटकर भी नहीं बिखरी थी बॉक्सर रानी
शटलर पीवी सिंधू और आर्चर दीपिका कुमारी प्री क्वॉर्टर में कदम रख चुकी हैं. अब 29 जुलाई यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन भारत की ओर से मैदान पर मनु भाकर, मैरी कॉम, पीवी सिंधू आदि पर नजरें होंगी.
यह भी पढ़ें: भारत 2 और मेडल जीतने के करीब, दीपिका और रानी का शानदार प्रदर्शन
भारत का 29 जुलाई का पूरा शेड्यूल
-
Set your alarms ⏰#TeamIndia has an action packed day tomorrow.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 29 July. Catch your favourite athletes in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/EnhmOUUJVs
">Set your alarms ⏰#TeamIndia has an action packed day tomorrow.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 28, 2021
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 29 July. Catch your favourite athletes in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/EnhmOUUJVsSet your alarms ⏰#TeamIndia has an action packed day tomorrow.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 28, 2021
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 29 July. Catch your favourite athletes in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/EnhmOUUJVs
छठे दिन कहां मिली जीत और कहां हार
महिला हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की महिला हॉकी टीम को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम की ये तीसरी हार है.
बैडमिंटन: पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर नॉकआउट में पहुंचीं. बी साई प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से 14-21, 14-21 से हार गए. प्रणीत का ओलिंपिक अभियान खत्म हो गया है.
तीरंदाजी: दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं, प्रवीण जाधव भी अंतिम 16 में हारे, तरुणदीप राय भी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए.
बॉक्सिंग: पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. मेडल से एक जीत दूर.
रोइंग: भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई.