ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे

भारतीय दल के सबसे अनुभवी पुरुष मुक्केबाज भारत के बहुप्रतीक्षित विकास कृष्ण ने 69 किग्रा भार वर्ग में 32वें राउंड में जापान के सेवोनरेट्स क्विंसी मेन्सा ओकाजावा से हार गए.

Boxer Vikas Krishna  Japan's Sevenoets Okazawa  मुक्केबाज विकास कृष्ण
मुक्केबाज विकास कृष्ण
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 4:47 PM IST

टोक्यो: भारत का मुक्केबाजी अभियान खराब नोट पर शुरू हुआ, क्योंकि विकास कृष्ण जापान के सेवोनरेट्स क्विंसी मेन्सा ओकाजावा से अपने मेन्स वेल्टर (69 किग्रा) राउंड ऑफ 32वें राउंड में चल रहे टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन से हार गए.

बता दें, इससे पहले दिन में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में भारत को अपना पहला पदक दिलाया. क्योंकि उसने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: टीटी में मनिका और सुतीर्था का जबरदस्त प्रदर्शन, महिला सिंगल्स में पहला राउंड जीता

चीन की झिहू ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिए 94 किग्रा भार उठाया, जबकि मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया.

भारतीय निशानेबाजों ने हालांकि निराश किया, क्योंकि सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. इलावेनिल वलारिवन 16वें स्थान पर जबकि अपूर्वी चंदेला 36वें स्थान पर रहीं. इसलिए 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन राउंड में क्वालीफाई करने में विफल रही.

टोक्यो: भारत का मुक्केबाजी अभियान खराब नोट पर शुरू हुआ, क्योंकि विकास कृष्ण जापान के सेवोनरेट्स क्विंसी मेन्सा ओकाजावा से अपने मेन्स वेल्टर (69 किग्रा) राउंड ऑफ 32वें राउंड में चल रहे टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन से हार गए.

बता दें, इससे पहले दिन में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में भारत को अपना पहला पदक दिलाया. क्योंकि उसने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: टीटी में मनिका और सुतीर्था का जबरदस्त प्रदर्शन, महिला सिंगल्स में पहला राउंड जीता

चीन की झिहू ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिए 94 किग्रा भार उठाया, जबकि मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया.

भारतीय निशानेबाजों ने हालांकि निराश किया, क्योंकि सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. इलावेनिल वलारिवन 16वें स्थान पर जबकि अपूर्वी चंदेला 36वें स्थान पर रहीं. इसलिए 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन राउंड में क्वालीफाई करने में विफल रही.

Last Updated : Jul 24, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.