ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म - टोक्यो ओलंपिक 2020

बॉक्सिंग में भारत को एक और झटका लगा है. महिला मुक्केबाज पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गई हैं. 75 किग्रा वर्ग में चीन की ली कियान ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी. ली कियान तीनों राउंड में पूजा रानी पर भारी पड़ीं. पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए.

boxer pooja rani  Puja Rani Quarter Final  बॉक्सर पूजा रानी  भारत की बॉक्सर  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020
बॉक्सर पूजा रानी
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 4:04 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है. भारत की कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं.

वहीं, तीरंदाजी में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 105 साल की एथलीट बीबी मान कौर का निधन

पूजा रानी दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 5-0 से शिकस्त मिली है.

चीनी मुक्केबाज को इस बार भी पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना

बता दें, पहले राउंड में पूजा रानी को हार मिली है. वह 5-0 से ये राउंड हार गई हैं. चीनी मुक्केबाज को पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए.

वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले. चीन की ली कियान आक्रामक नजर आई हैं. पूजा के लिए दूसरे राउंड में वापसी करना मुश्किल होगा.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है. भारत की कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं.

वहीं, तीरंदाजी में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 105 साल की एथलीट बीबी मान कौर का निधन

पूजा रानी दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 5-0 से शिकस्त मिली है.

चीनी मुक्केबाज को इस बार भी पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना

बता दें, पहले राउंड में पूजा रानी को हार मिली है. वह 5-0 से ये राउंड हार गई हैं. चीनी मुक्केबाज को पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए.

वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले. चीन की ली कियान आक्रामक नजर आई हैं. पूजा के लिए दूसरे राउंड में वापसी करना मुश्किल होगा.

Last Updated : Jul 31, 2021, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.