ETV Bharat / sports

करोड़ों देशवासियों को निराशा...कांटे की लड़ाई में हारीं मैरीकॉम, मेडल की उम्मीद खत्म - archery

बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

Mary Kom  टोक्यो ओलंपिक 2020  तीरंदाजी  बॉक्सिंग  हॉकी  बैडमिंटन  badminton  Hockey  boxing  archery  Tokyo Olympics 2020
दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 4:05 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है.

स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है.

यह भी पढ़ें: Interview: मा लोंग के खिलाफ शिकस्त के बावजूद शरथ कमल ने कहा- लंबे कैरियर के दौरान यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच

बता दें, पहले राउंड में मैरीकॉम हार गईं. वह 1-4 से ये राउंड हारी हैं. दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है.

मैरी कॉम और कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया के बीच पहले राउंड में जबर्दस्त मुकाबला हुआ. हालांकि कोलंबिया की वेलेंसिया ने आक्रमक अंदाज दिखाया और प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रही. पहले राउंड मैरी कॉम को विरोधी बॉक्सर से चुनौती का सामना करना पड़ा और पिछड़ती हुईं नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 7: रोइंग में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कुल 11वें स्थान पर रहे अर्जुन और अरविंद

इसके बाद दूसरे दौर में मैरी क़म ने शानदार वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर आक्रमक अंदाज में पंच बरसाती हुईं दिखी, जिसका भारतीय बॉक्सर को फायदा मिला. यही कारण रहा कि दूसरे राउंड में मैरी कॉम आगे रहीं. तीसरी और आखिरी राउंड में वेलेंसिया ने मैरी कॉ़म पर बढ़त बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है.

स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है.

यह भी पढ़ें: Interview: मा लोंग के खिलाफ शिकस्त के बावजूद शरथ कमल ने कहा- लंबे कैरियर के दौरान यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच

बता दें, पहले राउंड में मैरीकॉम हार गईं. वह 1-4 से ये राउंड हारी हैं. दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है.

मैरी कॉम और कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया के बीच पहले राउंड में जबर्दस्त मुकाबला हुआ. हालांकि कोलंबिया की वेलेंसिया ने आक्रमक अंदाज दिखाया और प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रही. पहले राउंड मैरी कॉम को विरोधी बॉक्सर से चुनौती का सामना करना पड़ा और पिछड़ती हुईं नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 7: रोइंग में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कुल 11वें स्थान पर रहे अर्जुन और अरविंद

इसके बाद दूसरे दौर में मैरी क़म ने शानदार वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर आक्रमक अंदाज में पंच बरसाती हुईं दिखी, जिसका भारतीय बॉक्सर को फायदा मिला. यही कारण रहा कि दूसरे राउंड में मैरी कॉम आगे रहीं. तीसरी और आखिरी राउंड में वेलेंसिया ने मैरी कॉ़म पर बढ़त बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही

Last Updated : Jul 29, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.