ETV Bharat / sports

टेनिस : फाइनल में हुमेरिया का सामना करेगी यूब्रानी - टेनिस

यूब्रानी बनर्जी ने शुक्रवार को यहां सेंट्रल एक्साइज ओपन एआईटीए मेन्स एंड वुमेन नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

tennis
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 7:59 PM IST

हैदराबाद : फाइनल में यूब्रानी का सामना तेलंगाना की शेख हुमेरिया के खिलाफ होगा. महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में यूब्रानी ने तेलंगाना की ही निधी चिल्मुला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया.

एक अन्य सेमीफाइनल में हुमेरिया ने नित्याराज बाबूराज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

दूसरी ओर, मोहित मयूर जयप्रकाश और पारीक्षित सोमानी ने एक कराबी फाइनल मुकाबले में निकी पूनाचा और दक्षिणेश्वर सुरेश की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता. महिला युगल वर्ग में सौम्या विग और हुमेरिया शेख को वॉकओवर मिला.

हैदराबाद : फाइनल में यूब्रानी का सामना तेलंगाना की शेख हुमेरिया के खिलाफ होगा. महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में यूब्रानी ने तेलंगाना की ही निधी चिल्मुला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया.

एक अन्य सेमीफाइनल में हुमेरिया ने नित्याराज बाबूराज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

दूसरी ओर, मोहित मयूर जयप्रकाश और पारीक्षित सोमानी ने एक कराबी फाइनल मुकाबले में निकी पूनाचा और दक्षिणेश्वर सुरेश की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता. महिला युगल वर्ग में सौम्या विग और हुमेरिया शेख को वॉकओवर मिला.

Intro:Body:

यूब्रानी बनर्जी ने शुक्रवार को यहां सेंट्रल एक्साइज ओपन एआईटीए मेन्स एंड वुमेन नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.



हैदराबाद : फाइनल में यूब्रानी का सामना तेलंगाना की शेख हुमेरिया के खिलाफ होगा. महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में यूब्रानी ने तेलंगाना की ही निधी चिल्मुला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया.

एक अन्य सेमीफाइनल में हुमेरिया ने नित्याराज बाबूराज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

दूसरी ओर, मोहित मयूर जयप्रकाश और पारीक्षित सोमानी ने एक कराबी फाइनल मुकाबले में निकी पूनाचा और दक्षिणेश्वर सुरेश की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता.  महिला युगल वर्ग में सौम्या विग और हुमेरिया शेख को वॉकओवर मिला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.