बर्लिन : कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार विंबलडन रद होने के कारण ये ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाला 2020 का पहला टूर्नामेंट होगा. इसमें छह पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी भाग लेंगी.
टूर्नामेंट का आयोजन
इस टूर्नामेंट का आयोजन स्टेफी ग्राफ स्टेडियम के ग्रास कोर्ट पर 13 से 15 जुलाई तक होगा. इसके बाद बर्लिन के टेंपेलहोफ हवाई अड्डे पर हार्ड कोर्ड पर 17-19 जुलाई तक होगा.
टूर्नामेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी भाग लेगे. ज्वेरेव ने कहा, ''मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि मेरा खेल किस स्तर का है. मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन लंबे समय के बाद मैं किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेलूंगा.''
पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया
इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना खेला जाएगा जहां अंपायरों की जगह इलेक्ट्रिक लाइन उपयोग किया जाएगा. मैचों का प्रसारण भी होगा जिसमें पुरूष और महिला मुकाबलों के लिए पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया है. कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण जुलाई के आखिर तक एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर दोनों निलंबित हैं.