ETV Bharat / sports

जुलाई में ग्रास और हार्ड कोर्ट पर खेलेंगे थीम, किर्गियोस और स्वितोलिना

स्टार डोमिनिक थीम, निक किर्गियोस, एलिना स्वितोलिना और किकी बर्टेंस जुलाई में बर्लिन में घसियाले (ग्रास) और हार्ड-कोर्ट पर आयोजित होने वाले पुरूषों और महिलाओं के टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

World number three Dominic Thiem
World number three Dominic Thiem
author img

By

Published : May 31, 2020, 1:19 PM IST

बर्लिन : कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार विंबलडन रद होने के कारण ये ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाला 2020 का पहला टूर्नामेंट होगा. इसमें छह पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी भाग लेंगी.

टूर्नामेंट का आयोजन

Alexander Zverev
अलेक्जेंडर ज्वेरेव

इस टूर्नामेंट का आयोजन स्टेफी ग्राफ स्टेडियम के ग्रास कोर्ट पर 13 से 15 जुलाई तक होगा. इसके बाद बर्लिन के टेंपेलहोफ हवाई अड्डे पर हार्ड कोर्ड पर 17-19 जुलाई तक होगा.

टूर्नामेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी भाग लेगे. ज्वेरेव ने कहा, ''मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि मेरा खेल किस स्तर का है. मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन लंबे समय के बाद मैं किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेलूंगा.''

Nick Kyrgios
निक किर्गियोस

पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया

इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना खेला जाएगा जहां अंपायरों की जगह इलेक्ट्रिक लाइन उपयोग किया जाएगा. मैचों का प्रसारण भी होगा जिसमें पुरूष और महिला मुकाबलों के लिए पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया है. कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण जुलाई के आखिर तक एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर दोनों निलंबित हैं.

बर्लिन : कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार विंबलडन रद होने के कारण ये ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाला 2020 का पहला टूर्नामेंट होगा. इसमें छह पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी भाग लेंगी.

टूर्नामेंट का आयोजन

Alexander Zverev
अलेक्जेंडर ज्वेरेव

इस टूर्नामेंट का आयोजन स्टेफी ग्राफ स्टेडियम के ग्रास कोर्ट पर 13 से 15 जुलाई तक होगा. इसके बाद बर्लिन के टेंपेलहोफ हवाई अड्डे पर हार्ड कोर्ड पर 17-19 जुलाई तक होगा.

टूर्नामेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी भाग लेगे. ज्वेरेव ने कहा, ''मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि मेरा खेल किस स्तर का है. मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन लंबे समय के बाद मैं किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेलूंगा.''

Nick Kyrgios
निक किर्गियोस

पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया

इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना खेला जाएगा जहां अंपायरों की जगह इलेक्ट्रिक लाइन उपयोग किया जाएगा. मैचों का प्रसारण भी होगा जिसमें पुरूष और महिला मुकाबलों के लिए पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख डॉलर रखा गया है. कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण जुलाई के आखिर तक एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर दोनों निलंबित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.