मेलबर्न: वर्ल्ड नंबर 11 और फ्रेंच ओपन 2021 की फाइनलिस्ट अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिससे उनको क्वॉरेंटीन में रहने की सलाह दी गई है.
पाव्लुचेंकोवा ने सोशल मीडिया पर कहा, आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने पूरी तरह से वैक्सीन ली थी और दुबई में सीजन की शुरुआत की तैयारी कर रही थी. लेकिन अब मैं अभी क्वॉरेंटीन में हूं और डॉक्टरों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं. अब मैं कोर्ट पर तभी वापस आऊंगी, जब पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी.
- — Anastasia Pavlyuchenkova (@NastiaPav) December 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Anastasia Pavlyuchenkova (@NastiaPav) December 30, 2021
">— Anastasia Pavlyuchenkova (@NastiaPav) December 30, 2021
रोलैंड गैरोस में जून में अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाली पाव्लुचेंकोवा अब करियर के उच्चतम रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं. उन्होंने नवंबर में बिली जीन कप, पूर्व में फेड कप में रूस का नेतृत्व किया और अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में रूस के लिए मिश्रित युगल में एंड्री रुबलेव के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले, चोट के कारण डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ICC महिला T20I प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित हुईं
यह भी पढ़ें: भारतीय स्कीयर आरिफ ने शीतकालीन ओलंपिक की 2 स्पर्धाओं के लिए क्वॉलीफाई किया