न्यूयॉर्क: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में उलटफेर का शिकार हो गई हैं. हालेप को 116वीं सीड 23 वर्षीय क्वालीफायर अमेरिका की टेलर टाउन्सेंड ने तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-7 (4) से पराजित किया.
हालेप ने हार के बाद कहा, "मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो. मैं ज्यादा शॉट मिस, यह मैच अविश्वसनीय था."
मैच की शुरुआत रोमानिया की खिलाड़ी ने दमदार तरीके से की और पहले सेट को आसानी से जीता. हालांकि, दूसरे सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले में वापसी कर ली.
तीसरा और निर्णायक सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां 7-4 से टाउन्सेंड ने जीत दर्ज की.