न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2020 में रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने अपने करियर का पहला मेजर जीता है. इस फाइनल का हिस्सा हुए थीम और जर्मनी के अलेंक्जेडर ज्वेरेव, दोनों ही आज से पहले एक भी ग्रैंडस्लैम नहीं जीते थे. ऐसे में यूएस ओपन के द्वारा इस फाइनल में न्यू जेनेरेशन का चैंपियन मिला है.
फाइनल जीतने के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब पकड़े डॉमिनिक थीम ने कहा, "मैं आपके बारे में बात करते हुए साशा (अलेक्जेंडर ज्वेरेव) शुरुआत करना चाहता हूं. मेरा मतलब है, हमने 2014 में एक-दूसरे को जानना शुरू किया था, मुझे लगता है कि हम दोनों 100 या उसके आसपास की रैंक पर थे जिसके बाद हम सीधे एक अच्छी दोस्ती की ओर बढ़ चले थे और फिर 2016 में मुझे लगता है कि हमारी महान प्रतिद्वंद्विता भी शुरू हो गई."
थीम ने आगे कहा, "हमने कोर्ट के अंदर और बाहर शानदार समय बिताया. ये आश्चर्यजनक है कि हमारे सफर ने हमें आज इस क्षण में एक साथ लाकर खड़ा कर दिया और मैं आपके साथ ये स्टेज साझा कर रहा हूं. मैं वास्तव में चाहता हूं कि काश आज हम दोनों विजेता हो सकते, मुझे लगता है कि हम दोनों इसके हकदार थे. लेकिन जैसा कि मुझे याद है कि जब हम मैड्रिड में एक-दूसरे के खिलाफ फाइनल में खेले थे, तो आपने मुझे बताया था कि आप इसे जीतने वाले हैं और मैंने भी आपसे यहीं कहा था. अब मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप इसे 100 प्रतिशत जीतने वाले हैं, आप अपने माता-पिता का गर्व हैं, आपके परिवार को आप पर गर्व है, आपकी टीम को भी बहुत बधाई. मुझे अच्छा लगता है जब आप आस-पास होते हैं, आप महान हैं और आप निश्चित रूप से इसके (यूएस ओपन की ट्रॉफी) लायक हैं और आप निश्चित रूप से एक दिन इसे घर लेकर जरूर जाएंगे."
अपनी जीत को लेकर डॉमिनिक थीम ने कहा, "ऑस्ट्रिया के बारे में मैं कहना चाहता हूं कि मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार, खासकर मेरे दादा दादी उन्होंने ये मैच देखा हो. ये उनके लिए आसान नहीं रहा होगा. मुझे उम्मीद है कि वो सब ठीक होंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता अपने घर पहुंचने का."
2020 US Open के विजेयता डॉमिनिक थीम ने अपने प्रतिद्वंदी और दोस्त ज्वेरेव को ट्रिब्यूट देते हुए कुछ शब्द कहे.
थीम ने कहा, "मैं वास्तव में चाहता हूं कि काश इस टूर्नामेंट के 2 विजेता हो सकते. मुझे लगता है हम दोनों इसके काबिल हैं."