वियना: शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को वियना में अपने दूसरे दौर के पहले सेट में बोर्ना कॉरिक के खिलाफ मैच में पुरजोर कोशिश के बाद जीत मिली.
वहीं युवा क्रोएशियाई खिलाड़ी कोरिक के चार सेट अंक थे लेकिन जोकोकिच ने वापसी करते हुए उनका मुकाबला किया और सेट को 13-11 तक पहुंचाया. वो पिछले साल के विंबलडन के बाद से अब 21 और 2 से टाई-ब्रेक में हैं.
ये भी पढ़े: पीट सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी सपना सच होने के बराबर: जोकोविच
कोरिक दूसरे सेट में केवल 3 गेम जीत सके, वहीं जोकोविच इस उम्मीद में होंगे कि वो अब रिकॉर्ड-छठी बार के लिए वर्ष के अंत तक नंबर 1 के रूप में सीजन को समाप्त कर सकें.
स्टीफानोस सितसिपास को आखिरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच के खिलाफ पांच सेटों में पुश करते देखा गया था, लेकिन यहां उनको जर्मनी के लेनार्ड स्ट्रूफ के हाथों एक सेट में हार झेलनी पड़ी.
दुनिया के नंबर पांच और तीसरे सीड सितसिपास ने खेल के आखिरी दो सेट 6-3, 6-4 से जीत लिए. हालांकि उनके लिए ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मैच एक असली परीक्षा होगी.
डॉमिनिक थीम से यूएस ओपन सेमीफाइनल हारने के बाद से डेनियल मेदवेदेव वो खिलाड़ी नहीं रह गए हैं जो वो पहले हुआ करते थे. चार मैचों में तीन हार मिलने के बाद से उनको कुछ बदलाव करने की जरूरत है.