मोंटेरी (मेक्सिको): बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने मोंटेरी ओपन के सेमीफाइनल में एंजेलिक कर्बर को मात देकर तीन साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
अजारेंका ने एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मन खिलाड़ी को 6-4, 4-6, 6-1 से पराजित किया.
अब टूर्नामेंट के फाइनल में बेलारूस की 29 वर्षीय खिलाड़ी का सामना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 19वें पायदान पर काबिज गार्बिने मुगुरुजा से होगा. मुगुरुजा ने एक अन्य सेमीफाइनल में स्लोवाकिया की मैगदालेना रिबारिकोवा को सीधे सेटों में मात दी थी.
आपको बता दें अजारेंका ने आखिरी बार अप्रैल 2016 में किसी टूर्नामेंट के एकल वर्ग का फाइनल खेला था. इसी साल उन्होंने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन का खिताब जीता था और फिर उन्होंने अपने गर्भवस्था के बारे में दुनिया को बताया. उन्होंने दिसंबर में अपने बेटे लियो को जन्म दिया जिसके बाद से उन्हें टेनिस में वापसी करने में काफी समय लगा.