ETV Bharat / sports

US Open: अजारेंका और ओसाका के बीच होगा खिताबी मुकाबला, तीसरे ट्रॉफी पर होंगी दोनों की नजरें - सेरेना विलियम्स

पूर्व विश्व नंबर एक नाओमी ओसाका और विक्टोरिया अजारेंका के बीच यूएस ओपन के महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.

US Open 2020 Final
US Open 2020 Final
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:01 PM IST

न्यूयार्क : नाओमी ओसाका और विक्टोरिया अजारेंका दोनों अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के लिए शनिवार को दर्शकों के बिना खेले जा रहे यूएस-ओपन के फाइनल में भिड़ेंगी. चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका के लिए ये दो साल में तीसरी टेनिस प्रमुख ट्रॉफी होगी. वहीं पूर्व विश्व नंबर एक अजारेंका के लिए ये 2013 के बाद से पहली बार होगा.

US Open final
यूएस ओपन का ट्वीट

सेरेना विलियम्स टखने की चोट के कारण शानदार शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और गुरुवार की रात को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हारने के कारण उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब का सपना भी टूट गया. अजारेंका ने अपनी इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मुकाबले में उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से पराजित किया.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका का यूएस ओपन 2020 के फाइनल तक का सफर

अजारेंका ने सेमीफाइनल में पहला सेट आसानी से गंवाने के बावजूद धैर्य नहीं खोया और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 11 मुकाबलों में पहली बार सेरेना को शिकस्त देने में सफल रही. अजारेंका ने बाद में कहा था, ''यहां पहुंचने में सात साल का समय लग गया. यह मेरा पसंदीदा नंबर है. फाइनल तक पहुंचने के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना होता है और आज का दिन भी ऐसा ही था.''

Victoria Azarenka
विक्टोरिया अजारेंका का यूएस ओपन 2020 के फाइनल तक का सफर

अजारेंका ने 2013 और 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था. इन दोनों वर्षों में वह यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन दोनों अवसरों पर सेरेना से पार पाने में नाकाम रही थी. सेरेना ने जिस तरह से पहला सेट जीता उससे लग रहा था कि वह आसानी से लगातार तीसरी बार यहां फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी लेकिन अजारेंका ने दूसरे सेट में लगातार पांच गेम जीते और फिर तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त बनाकर अपनी मशहूर प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया.

अजारेंका ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की. उन्होंने दूसरे सेट में 12 विनर्स लगाये और केवल एक गलती की. इसके बार तीसरे सेट में उन्होंने बेसलाइन पर अपनी विशेषज्ञता का शानदार नमूना पेश किया, विशेषकर उनके बैकहैंड का सेरेना के पास कोई जवाब नहीं था. अब अजारेंका और ओसाका आमने सामने होंगी. ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में नंबर एक रह चुकी हैं.

अजारेंका इस जीत से अपने विजय अभियान को 11 जीत तक ले गयी है जबकि ओसाका ने भी लगातार दस मैच जीते हैं. अजारेंका और ओसाका के बीच वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का फाइनल भी खेला जाना था लेकिन जापानी खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खिताबी मुकाबले से हट गयी थी. फ्लाशिंग मीडोज पर 2018 में सेरेना को हराकर खिताब जीतने वाली ओसाका ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, ''ये मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैं न्यूयार्क को अपना दूसरा घर जैसा मानती हूं.

न्यूयार्क : नाओमी ओसाका और विक्टोरिया अजारेंका दोनों अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के लिए शनिवार को दर्शकों के बिना खेले जा रहे यूएस-ओपन के फाइनल में भिड़ेंगी. चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका के लिए ये दो साल में तीसरी टेनिस प्रमुख ट्रॉफी होगी. वहीं पूर्व विश्व नंबर एक अजारेंका के लिए ये 2013 के बाद से पहली बार होगा.

US Open final
यूएस ओपन का ट्वीट

सेरेना विलियम्स टखने की चोट के कारण शानदार शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और गुरुवार की रात को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हारने के कारण उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब का सपना भी टूट गया. अजारेंका ने अपनी इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मुकाबले में उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से पराजित किया.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका का यूएस ओपन 2020 के फाइनल तक का सफर

अजारेंका ने सेमीफाइनल में पहला सेट आसानी से गंवाने के बावजूद धैर्य नहीं खोया और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 11 मुकाबलों में पहली बार सेरेना को शिकस्त देने में सफल रही. अजारेंका ने बाद में कहा था, ''यहां पहुंचने में सात साल का समय लग गया. यह मेरा पसंदीदा नंबर है. फाइनल तक पहुंचने के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना होता है और आज का दिन भी ऐसा ही था.''

Victoria Azarenka
विक्टोरिया अजारेंका का यूएस ओपन 2020 के फाइनल तक का सफर

अजारेंका ने 2013 और 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था. इन दोनों वर्षों में वह यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन दोनों अवसरों पर सेरेना से पार पाने में नाकाम रही थी. सेरेना ने जिस तरह से पहला सेट जीता उससे लग रहा था कि वह आसानी से लगातार तीसरी बार यहां फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी लेकिन अजारेंका ने दूसरे सेट में लगातार पांच गेम जीते और फिर तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त बनाकर अपनी मशहूर प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया.

अजारेंका ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की. उन्होंने दूसरे सेट में 12 विनर्स लगाये और केवल एक गलती की. इसके बार तीसरे सेट में उन्होंने बेसलाइन पर अपनी विशेषज्ञता का शानदार नमूना पेश किया, विशेषकर उनके बैकहैंड का सेरेना के पास कोई जवाब नहीं था. अब अजारेंका और ओसाका आमने सामने होंगी. ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में नंबर एक रह चुकी हैं.

अजारेंका इस जीत से अपने विजय अभियान को 11 जीत तक ले गयी है जबकि ओसाका ने भी लगातार दस मैच जीते हैं. अजारेंका और ओसाका के बीच वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का फाइनल भी खेला जाना था लेकिन जापानी खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खिताबी मुकाबले से हट गयी थी. फ्लाशिंग मीडोज पर 2018 में सेरेना को हराकर खिताब जीतने वाली ओसाका ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, ''ये मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैं न्यूयार्क को अपना दूसरा घर जैसा मानती हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.