ETV Bharat / sports

US OPEN 2021: जोकोविच से सेमीफाइनल में ज्वेरेव का होगा सामना - जोकोविच

ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, "वो अभूतपूर्व सर्विस कर रहे थे विशेषकर पहले सेट में. मेरे पास उनकी सर्विस में ज्यादा मौके नहीं थे और किसी तरह पहला सेट जीतने में कामयाब रहा. तीसरे सेट में उन्होंने स्विंगिंग शुरू की और बेहतरीन टेनिस खेला. हालांकि, मैं खुश हूं कि मैं जीत हासिल कर सका."

US Open: Zverev storms into semis with 16th win in a row
US Open: Zverev storms into semis with 16th win in a row
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 2:08 PM IST

न्यूयॉर्क: विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्सजेंदर ज्वेरेव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चौथी सीड ज्वेरेव ने हैरिस को 7-6(6), 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. ज्वेरेव का जुलाई में हुए टोक्यो ओलंपिक से जारी विजयी अभियान अभी तक चल रहा है. ज्वेरेव ने मैच के दौरान 43 विनर्स लगाए और चार बार हैरिस की सर्विस तोड़ी.

ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, "वो अभूतपूर्व सर्विस कर रहे थे विशेषकर पहले सेट में. मेरे पास उनकी सर्विस में ज्यादा मौके नहीं थे और किसी तरह पहला सेट जीतने में कामयाब रहा. तीसरे सेट में उन्होंने स्विंगिंग शुरू की और बेहतरीन टेनिस खेला। हालांकि, मैं खुश हूं कि मैं जीत हासिल कर सका."

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ज्वेरेव का सेमीफाइनल में सामना विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा जिन्होंने छठी सीड इटली के माटिओ बेरेटिनी को हराया.

न्यूयॉर्क: विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्सजेंदर ज्वेरेव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चौथी सीड ज्वेरेव ने हैरिस को 7-6(6), 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. ज्वेरेव का जुलाई में हुए टोक्यो ओलंपिक से जारी विजयी अभियान अभी तक चल रहा है. ज्वेरेव ने मैच के दौरान 43 विनर्स लगाए और चार बार हैरिस की सर्विस तोड़ी.

ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, "वो अभूतपूर्व सर्विस कर रहे थे विशेषकर पहले सेट में. मेरे पास उनकी सर्विस में ज्यादा मौके नहीं थे और किसी तरह पहला सेट जीतने में कामयाब रहा. तीसरे सेट में उन्होंने स्विंगिंग शुरू की और बेहतरीन टेनिस खेला। हालांकि, मैं खुश हूं कि मैं जीत हासिल कर सका."

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ज्वेरेव का सेमीफाइनल में सामना विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा जिन्होंने छठी सीड इटली के माटिओ बेरेटिनी को हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.