ETV Bharat / sports

अमेरिकी ओपन के आयोजन को मिली हरी झंडी, खाली स्टेडियम में होगा टूर्नामेंट

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा, "हम अमेरिकी ओपन को लेकर रोमांचित हैं जो क्वीन्स में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट स्टेडियम में दर्शकों के बिना होगा लेकिन आप इसे टीवी पर देख सकते हैं."

US Open
US Open
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:27 AM IST

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन अगस्त में होगा जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को खोलने की राज्य की योजना का हिस्सा है.

अमेरिकी टेनिस संघ ने न्यूयॉर्क सिटी के खाली स्टेडियम में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला किया था बशर्ते राज्य सरकार से इसे स्वीकृति मिल जाए.

कई खेल लीग की तरह पेशेवर टेनिस टूर भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण मार्च से निलंबित है.

Us Open
अमेरिकी ओपन

अमेरिकी ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक करने का कार्यक्रम है. यह सामान्यत: हर सत्र का चौथा और अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन 2020 का दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा.

क्योमो ने अलबानी में अपनी दैनिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम अमेरिकी ओपन को लेकर रोमांचित हैं जो क्वीन्स में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट स्टेडियम में दर्शकों के बिना होगा लेकिन आप इसे टीवी पर देख सकते हैं और मैं इसे स्वीकार करूंगा."

उन्होंने कहा, "टेनिस अधिकारियों को असाधारण एहतियात बरतनी होंगी लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन होगा."

US Open, US Open news, New York Governor Andrew Cuomo
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो

इससे पहले यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने सोमवार को एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा था, "इसके लिए अगर सभी जरूरी स्वीकृतियां मिल जाती है तो हम इसके आयोजन के लिए तैयार है."

उन्होंने कहा, "इस फैसले में तीन चीजें महत्वपूर्ण है. पहले स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का मुद्दा है. दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए यूएस ओपन का आयोजन जरूरी है. तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है. हमें विश्वास है कि हम तीनों उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं."

US Open
अमेरिकी ओपन

उन्होंने आगे कहा, "हमने इससे जुड़ा प्रस्ताव न्यूयॉर्क राज्य को भेजा है जिसमें पूरी जानकारी है. हम राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है."

बता दें कि इससे पहले मई में फ्रेंच ओपन को स्थगित कर दिया गया था और इसका आयोजन अमेरिकी ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद करने की योजना है. इस बीच 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विंबलडन को पहली बार रद किया गया.

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन अगस्त में होगा जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को खोलने की राज्य की योजना का हिस्सा है.

अमेरिकी टेनिस संघ ने न्यूयॉर्क सिटी के खाली स्टेडियम में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला किया था बशर्ते राज्य सरकार से इसे स्वीकृति मिल जाए.

कई खेल लीग की तरह पेशेवर टेनिस टूर भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण मार्च से निलंबित है.

Us Open
अमेरिकी ओपन

अमेरिकी ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक करने का कार्यक्रम है. यह सामान्यत: हर सत्र का चौथा और अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन 2020 का दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा.

क्योमो ने अलबानी में अपनी दैनिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम अमेरिकी ओपन को लेकर रोमांचित हैं जो क्वीन्स में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट स्टेडियम में दर्शकों के बिना होगा लेकिन आप इसे टीवी पर देख सकते हैं और मैं इसे स्वीकार करूंगा."

उन्होंने कहा, "टेनिस अधिकारियों को असाधारण एहतियात बरतनी होंगी लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन होगा."

US Open, US Open news, New York Governor Andrew Cuomo
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो

इससे पहले यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने सोमवार को एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा था, "इसके लिए अगर सभी जरूरी स्वीकृतियां मिल जाती है तो हम इसके आयोजन के लिए तैयार है."

उन्होंने कहा, "इस फैसले में तीन चीजें महत्वपूर्ण है. पहले स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का मुद्दा है. दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए यूएस ओपन का आयोजन जरूरी है. तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है. हमें विश्वास है कि हम तीनों उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं."

US Open
अमेरिकी ओपन

उन्होंने आगे कहा, "हमने इससे जुड़ा प्रस्ताव न्यूयॉर्क राज्य को भेजा है जिसमें पूरी जानकारी है. हम राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है."

बता दें कि इससे पहले मई में फ्रेंच ओपन को स्थगित कर दिया गया था और इसका आयोजन अमेरिकी ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद करने की योजना है. इस बीच 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विंबलडन को पहली बार रद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.