ETV Bharat / sports

US Open: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट

नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

US Open  Novak Djokovic  Quarter Finals  नोवाक जोकोविच  टेनिस खिलाड़ी  यूएस ओपन  जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे  Tennis player  US Open  Djokovic reaches quarter-finals  ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट  Grand Slam US Open Tennis Tournament
जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:57 AM IST

न्यूयॉर्क: विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी को हराकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

जोकोविच ने विश्व रैंकिंग में 99वें नंबर पर मौजूद ब्रूक्सबी को दो घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

जोकोविच ने अमेरिकी के खिलाफ हेड टू हेड 11-0 की लीड ले ली है. जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है और वह कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम को पूरा करने से महज नौ सेट दूर हैं.

यह भी पढ़ें: US Open: जोकोविच ने तीसरे दौर में बनाई जगह

जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में सामना छठी सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी से होगा. इटली के खिलाड़ी ने जर्मन क्वालीफायर ऑस्कर ओटे को चार सेटों तक चले मुकाबले में पराजित किया है.

चार मैचों में यह तीसरी बार, जबकि इस साल 25 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में आठवीं बार है. जब जोकोविच ने ओपनिंग सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की है. ओपन एरा में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं कर सका है.

न्यूयॉर्क: विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी को हराकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

जोकोविच ने विश्व रैंकिंग में 99वें नंबर पर मौजूद ब्रूक्सबी को दो घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

जोकोविच ने अमेरिकी के खिलाफ हेड टू हेड 11-0 की लीड ले ली है. जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है और वह कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम को पूरा करने से महज नौ सेट दूर हैं.

यह भी पढ़ें: US Open: जोकोविच ने तीसरे दौर में बनाई जगह

जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में सामना छठी सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी से होगा. इटली के खिलाड़ी ने जर्मन क्वालीफायर ऑस्कर ओटे को चार सेटों तक चले मुकाबले में पराजित किया है.

चार मैचों में यह तीसरी बार, जबकि इस साल 25 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में आठवीं बार है. जब जोकोविच ने ओपनिंग सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की है. ओपन एरा में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं कर सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.