न्यूयॉर्क: दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन ने 2017 में यूएस ओपन चैंपियन बनने के बाद से अपने पीछे एक शानदार यूएस ओपन का सफर जारी रखा है. अपनी उसी फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए सोफिया ने इस बार भी तीसरे राउंड में जगह बना ली है.
केनिन, जो यूएस ओपन के अपने एकमात्र वॉर्म-अप इवेंट में सीधे सेटों में हार गई थीं, उन्होंने कनाडा की लीलाह फर्नांडीज को दूसरा राउंड में 6-4 6-3 से हरा दिया.
मैच जीतने के बाद सोफिया ने कहा, "मुझे लगा कि मैं वापस से फॉर्म में आ गई. मैं उन दो मैचों में अच्छा खेल रही थी,"
उन्होंने आगे कहा, "जाहिर है, मैं इस घटना के लिए बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही थी. मैं अभी थोड़ा और ध्यान देने की कोशिश कर रही हूं. मैं कुछ बहुत अच्छा टेनिस खेल रहा हूं."
वहीं, दूसरी ओर 2 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता गार्बाइन मुगुरूजा को त्सेवाताना पिरोनकोवा ने 7-5, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा है.
अपने बेटे अलेक्जेंडर के जन्म के बाद डब्ल्यूटीए टूर से तीन साल दूर रहने के बाद, बुल्गारिया की 10वीं वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने कोर्ट पर हार के बाद रैकेट तोड़कर हताशा जाहिर की.
बता दें कि तीसरे राउंड के लिए यूएस ओपन अब पूरी तरह से तैयार है वहीं अब धीमें-धीमें ये ग्रैंडस्लैम अपने अंत की ओर बढ़ रहा है.