न्यूयॉर्क: महिला वर्ग के मुकाबले में दूसरी सीड सोफिया केनिन को बेल्जियम की एलिसे मरटेंस के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. केनिन मरटेंस के खिलाफ इस मुकाबले में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें लगातार सेटों में पराजित होना पड़ा.
मरटेंस ने केनिन के खिलाफ एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में सात ऐस लगाए जबकि केनिन एक भी एस नहीं लगा सकीं. मरटेंस ने 19 और केनिन ने 23 विनर्स लगाए.
मरटेंस ने मैच में 7 अनफोर्सड एरर की वहीं केनिन ने 26 की. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और वो यूएस ओपन से बाहर हो गईं.
वहीं, महिला वर्ग के एक दूसरे मुकाबलें में बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. अब इनका अगला मुकाबला यूएस के अर्थर एश स्टेडियम में सोफिया केनिन को हराने वाली मरटेंस से होगा.
बता दें कि वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबलें शुरू हों चुकें हैं. जहां एक तरफ जेनिफर ब्रेडी ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं ओसाका ने रोजर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.