ETV Bharat / sports

US OPEN 2020: सोफिया केनिन हारी, अजारेंका पहुंची क्वार्टर फाइनल - सोफिया केनिन

वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबलें भी शुरू हों चुकें हैं. जहां एक तरफ जेनिफर ब्रेडी ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं ओसाका ने रोजर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

US OPEN 2020
US OPEN 2020
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:11 PM IST

न्यूयॉर्क: महिला वर्ग के मुकाबले में दूसरी सीड सोफिया केनिन को बेल्जियम की एलिसे मरटेंस के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. केनिन मरटेंस के खिलाफ इस मुकाबले में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें लगातार सेटों में पराजित होना पड़ा.

मरटेंस ने केनिन के खिलाफ एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में सात ऐस लगाए जबकि केनिन एक भी एस नहीं लगा सकीं. मरटेंस ने 19 और केनिन ने 23 विनर्स लगाए.

US OPEN 2020
सोफिया केनिन vs मरटेंस के मैच की स्कोरलाइन

मरटेंस ने मैच में 7 अनफोर्सड एरर की वहीं केनिन ने 26 की. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और वो यूएस ओपन से बाहर हो गईं.

वहीं, महिला वर्ग के एक दूसरे मुकाबलें में बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. अब इनका अगला मुकाबला यूएस के अर्थर एश स्टेडियम में सोफिया केनिन को हराने वाली मरटेंस से होगा.

US OPEN 2020
मैच के दौरान मरटेंस

बता दें कि वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबलें शुरू हों चुकें हैं. जहां एक तरफ जेनिफर ब्रेडी ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं ओसाका ने रोजर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

न्यूयॉर्क: महिला वर्ग के मुकाबले में दूसरी सीड सोफिया केनिन को बेल्जियम की एलिसे मरटेंस के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. केनिन मरटेंस के खिलाफ इस मुकाबले में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें लगातार सेटों में पराजित होना पड़ा.

मरटेंस ने केनिन के खिलाफ एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में सात ऐस लगाए जबकि केनिन एक भी एस नहीं लगा सकीं. मरटेंस ने 19 और केनिन ने 23 विनर्स लगाए.

US OPEN 2020
सोफिया केनिन vs मरटेंस के मैच की स्कोरलाइन

मरटेंस ने मैच में 7 अनफोर्सड एरर की वहीं केनिन ने 26 की. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और वो यूएस ओपन से बाहर हो गईं.

वहीं, महिला वर्ग के एक दूसरे मुकाबलें में बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. अब इनका अगला मुकाबला यूएस के अर्थर एश स्टेडियम में सोफिया केनिन को हराने वाली मरटेंस से होगा.

US OPEN 2020
मैच के दौरान मरटेंस

बता दें कि वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबलें शुरू हों चुकें हैं. जहां एक तरफ जेनिफर ब्रेडी ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं ओसाका ने रोजर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.