ETV Bharat / sports

यूएस ओपन : टॉप सीड प्लिस्कोवा हुईं पहले दौर से बाहर - कैरोलिना प्लिस्कोवा

पहले दौर में हारकर प्लिसकोवा अब यूएस ओपन से बाहर हो गई हैं. वहीं, ओसाका अब अगले दौर में पहुंच गई हैं.

Karolina pliskova
Karolina pliskova
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:18 PM IST

न्यूयॉर्क: टॉप सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा अमेरिका ओपन के दूसरे दौरे से बाहर हो गईं जबकि जापान की नाओमी ओसाका और पेत्रा क्वितोवा अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गई हैं. 2016 की उपविजेता प्लिस्कोवा के पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वो उनका फायदा नहीं उठा पाईं.

Karolina pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा

प्लिस्कोवा को फ्रांस की कारोलिन गर्सिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गार्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.

अगले दौर में विश्व रैंकिंग की 50वीं नंबर की खिलाड़ी गार्सिया का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा, जिन्होंने सिसि बेलिस को 51 मिनट में 6-1 6-2 शिकस्त दी.

Karolina pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा vs Garcia

वर्ल्ड नंबर 3 प्लिस्कोवा ने इस हार के बाद कहा, " दूसरे सेट में मेरे पास एक सेट पॉइंट थी. वो निश्चित रूप से एक गेंद थी जो मैं कर सकती थी. मैंने अपने फोरहैंड पर दूसरी सर्व की. मैंने इसके लिए जाने की कोशिश की. कोर्ट पर थोड़ी हवा थी. मुझे लगता है कि उन्होंने एक अद्भुत सेट खेला. बेशक, मुझे दूसरे सेट में बाद में मौके मिले. मैं अच्छा नहीं खेल पाई."

इस बीच, 2018 की चैम्पियन और चौथी सीड ओसाका को कैमिला जियोर्जी पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

छठी सीड क्वितोवा ने कैटरीना कोजलोवा को 7-6 (3), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

हालांकि 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अन्ना लेना फ्रीडसम के खिलाफ एक घंटा 40 मिनट कोर्ट पर बिताए. उन्होंने यह मैच 6-3, 7-6 (6) से जीता.

न्यूयॉर्क: टॉप सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा अमेरिका ओपन के दूसरे दौरे से बाहर हो गईं जबकि जापान की नाओमी ओसाका और पेत्रा क्वितोवा अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गई हैं. 2016 की उपविजेता प्लिस्कोवा के पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वो उनका फायदा नहीं उठा पाईं.

Karolina pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा

प्लिस्कोवा को फ्रांस की कारोलिन गर्सिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गार्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.

अगले दौर में विश्व रैंकिंग की 50वीं नंबर की खिलाड़ी गार्सिया का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा, जिन्होंने सिसि बेलिस को 51 मिनट में 6-1 6-2 शिकस्त दी.

Karolina pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा vs Garcia

वर्ल्ड नंबर 3 प्लिस्कोवा ने इस हार के बाद कहा, " दूसरे सेट में मेरे पास एक सेट पॉइंट थी. वो निश्चित रूप से एक गेंद थी जो मैं कर सकती थी. मैंने अपने फोरहैंड पर दूसरी सर्व की. मैंने इसके लिए जाने की कोशिश की. कोर्ट पर थोड़ी हवा थी. मुझे लगता है कि उन्होंने एक अद्भुत सेट खेला. बेशक, मुझे दूसरे सेट में बाद में मौके मिले. मैं अच्छा नहीं खेल पाई."

इस बीच, 2018 की चैम्पियन और चौथी सीड ओसाका को कैमिला जियोर्जी पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

छठी सीड क्वितोवा ने कैटरीना कोजलोवा को 7-6 (3), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

हालांकि 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अन्ना लेना फ्रीडसम के खिलाफ एक घंटा 40 मिनट कोर्ट पर बिताए. उन्होंने यह मैच 6-3, 7-6 (6) से जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.