ETV Bharat / sports

US Open 2020 : नोवाक जोकोविच, नाओमी ओसाका पहुंचे दूसरे दौर में, गॉफ बाहर - यूएस ओपन

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका ने जीत के साथ शुरुआत की. लेकिन अमेरिका की कोको गॉफ को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

US Open 2020
US Open 2020
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:31 PM IST

न्यूयॉर्क: विश्व के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2020 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आसान जीत के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. मगर अमेरिकी युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

जोकोविच ने अपना 18वें ग्रैंडस्लैम जीतने के अभियान की शुरुआत दामिर दाजुमहर पर 6-1, 6-4, 6-1 की जीत से की. इस तरह से उन्होंने इस साल अपना रिकॉर्ड 24-0 पर पहुंचा दिया है. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.

नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'मैं अपने इस विजय क्रम को निश्चित तौर पर जारी रखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं हर दिन इसे पहली प्राथमिकता मानता हूं. यह मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा जरूर है. इससे मुझे अधिक दमदार और बेहतर खेल दिखाने की प्रेरणा मिलती है.'

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार यूएस ओपन में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई है.

इस बीच 2018 की महिला चैंपियन नाओमी ओसाका को अपनी हमवतन जापानी खिलाड़ी मिसाकी दोइ के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा. चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका को कोर्ट कवर करने में परेशानी हो रही थी, लेकिन आखिर में वह विश्व में 81वें नंबर की दोइ को 6-2, 5-7, 6-2 से हराने में सफल रही.

नाओमी ओसाका

अमेरिका की कोको गॉफ हालांकि पहले दौर में ही हार गईं. अनास्तेसिया सेवास्तोवा ने इस 16 वर्षीय खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया. पिछले साल गॉफ तीसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही थी.

महिला वर्ग में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. उन्होंने एंजेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से पराजित किया. तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अजला टोमजानोविच को 6-4, 6-4 से हराया.

US Open 2020, Novak Djokovic, Naomi Osaka
यूएस ओपन

टूर्नामेंट में खेल रही सबसे युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय रोबिन मोंटगोमेरी पहले दिन बाहर हो गईं. उन्हें 23वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-1, 6-3 से पराजित किया.

पुरुष वर्ग में स्टीव जॉनसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर को तीन घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-7 (5), 6-3, 6-7 (5), 6-3, 7-6 (3) से हराया. नौंवी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. कैमरन नोरी ने उन्हें लगभग चार घंटे तक चले मैच में 3-6, 4-6, 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी.

US Open 2020, Novak Djokovic, Naomi Osaka
कोको गॉफ

सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने रीली ओपेलका को 7-6, 3-6, 6-1, 6-4 से जबकि 19वें वरीय टेलर फ्रिट्ज ने डोमिनिक कोफर को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया.

पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफेनोस सिटिसिपास, पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव और12वें वरीय डेनिस शापोवालोव ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई.

न्यूयॉर्क: विश्व के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2020 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आसान जीत के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. मगर अमेरिकी युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

जोकोविच ने अपना 18वें ग्रैंडस्लैम जीतने के अभियान की शुरुआत दामिर दाजुमहर पर 6-1, 6-4, 6-1 की जीत से की. इस तरह से उन्होंने इस साल अपना रिकॉर्ड 24-0 पर पहुंचा दिया है. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.

नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'मैं अपने इस विजय क्रम को निश्चित तौर पर जारी रखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं हर दिन इसे पहली प्राथमिकता मानता हूं. यह मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा जरूर है. इससे मुझे अधिक दमदार और बेहतर खेल दिखाने की प्रेरणा मिलती है.'

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार यूएस ओपन में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई है.

इस बीच 2018 की महिला चैंपियन नाओमी ओसाका को अपनी हमवतन जापानी खिलाड़ी मिसाकी दोइ के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा. चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका को कोर्ट कवर करने में परेशानी हो रही थी, लेकिन आखिर में वह विश्व में 81वें नंबर की दोइ को 6-2, 5-7, 6-2 से हराने में सफल रही.

नाओमी ओसाका

अमेरिका की कोको गॉफ हालांकि पहले दौर में ही हार गईं. अनास्तेसिया सेवास्तोवा ने इस 16 वर्षीय खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया. पिछले साल गॉफ तीसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही थी.

महिला वर्ग में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. उन्होंने एंजेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से पराजित किया. तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अजला टोमजानोविच को 6-4, 6-4 से हराया.

US Open 2020, Novak Djokovic, Naomi Osaka
यूएस ओपन

टूर्नामेंट में खेल रही सबसे युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय रोबिन मोंटगोमेरी पहले दिन बाहर हो गईं. उन्हें 23वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-1, 6-3 से पराजित किया.

पुरुष वर्ग में स्टीव जॉनसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर को तीन घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-7 (5), 6-3, 6-7 (5), 6-3, 7-6 (3) से हराया. नौंवी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. कैमरन नोरी ने उन्हें लगभग चार घंटे तक चले मैच में 3-6, 4-6, 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी.

US Open 2020, Novak Djokovic, Naomi Osaka
कोको गॉफ

सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने रीली ओपेलका को 7-6, 3-6, 6-1, 6-4 से जबकि 19वें वरीय टेलर फ्रिट्ज ने डोमिनिक कोफर को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया.

पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफेनोस सिटिसिपास, पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव और12वें वरीय डेनिस शापोवालोव ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.