न्यूयॉर्क: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलिसम्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 10वीं बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.
![एलिना स्वितोलिना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4353641_uso123-93_2019_185326.jpg)
छह बार की यूएस ओपन विजेता सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से बस अब एक कदम दूर हैं. अगर वे इस खिताब को जीतने में कामयाब रही तो वे मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगी. उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब(यूएस ओपन) 1999 में जीता था. ये सेरेना की 101 यूएस ओपन में 101 वीं जीत है. इस जीत के साथ ही उन्होंने यूएस ओपन में सर्वाधिक जीत के क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
शनिवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला 15वीं सीड बियांका आंद्रेस्क्यू से होगा. उन्होंने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनचिच को 7-6 (3), 7-5 से हराया था. आंद्रेस्क्यू अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाली हैं. इसी के साथ वे 2009 के बाद इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई