लेक्सिंगटन: अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी ने स्विटजरलैंड की जिल टेचमैन को हराकर टॉप सीड ओपन का खिताब जीत लिया. ब्रैडी का ये पहला डब्ल्यूटीए खिताब है.
ब्रैडी ने रविवार को खेले गए एक घंटे 42 मिनट तक चले फाइनल में टेचमैन को 6-3, 6-4 से मात देकर अपना पहला खिताब जीता.
ब्रैडी ने खिताबी जीत के बाद डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर कहा, "अपना पहला खिताब जीतना एक शानदार अहसास है. प्रत्येक सप्ताह एक विजेता होता है, इसलिए पहली बार ट्रॉफी के साथ घर जाने से मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा डब्ल्यूटीए खिताब जीतना चाहती थी."
25 साल की ब्रैडी ने धमाकेदार अंदाज में 2020 की शुरूआत की थी जब उन्होंने क्वालीफायर के रूप में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में प्रवेश पाने के बावजूद दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को हराया था.
वहीं दूसरी ओर शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने रविवार को प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता.
रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद ये हालेप का साल का दूसरा खिताब है.
दुबई चैंपियनशिप के दौरान हालेप के पैर में चोट लगी थी और वो इससे उबर पाती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प हो गईं.
इस जीत के बाद हालेप का मरटेंस के खिलाफ 4-1 का रिकॉर्ड हो गया और इनमें 2-0 का तो क्ले कोर्ट का ही रिकॉर्ड है.