ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 3: पहले राउंड में हारकर बाहर हुई अंकिता और सानिया की जोड़ी - टेनिस न्यूज

अंकिता और सानिया की जोड़ी का सामना महिला युगल ग्रुप स्टेज में यूक्रेन की जोड़ी से हुआ था जिसमें उन्होंने 3 सेटों तक चले मुकाबले में पहला सेट 6-0 से जीता.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: tennis women's doubles- Ankita rain and sania mirza
Tokyo Olympics 2020, Day 3: tennis women's doubles- Ankita rain and sania mirza
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 9:59 AM IST

टोक्यो: भारतीय टेनिस स्टार जोड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत में ही हार मिली है.

अंकिता और सानिया की जोड़ी का सामना महिला युगल ग्रुप स्टेज में यूक्रेन की जोड़ी से हुआ था जिसमें उन्होंने 3 सेटों तक चले मुकाबले में पहला सेट 6-0 से जीता. यहां तक भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद बंध गई थी लेकिन अगले ही सेट टाई ब्रेकर की ओर चला गया.

दूसरे सेट में यूक्रेन की जोड़ी ने 7-6से जीत दर्ज कर वापसी की इसके बाद तीसरे सेट तक मुकाबला खिंच गया जहां 10-8 के फर्क से यूक्रेन की जोड़ी ने मुकाबला जीता.

अब भारत के लिए टेनिस में एकलौती उम्मीद सुमित नागल बन गए हैं जो पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत गए थे.

टोक्यो: भारतीय टेनिस स्टार जोड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत में ही हार मिली है.

अंकिता और सानिया की जोड़ी का सामना महिला युगल ग्रुप स्टेज में यूक्रेन की जोड़ी से हुआ था जिसमें उन्होंने 3 सेटों तक चले मुकाबले में पहला सेट 6-0 से जीता. यहां तक भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद बंध गई थी लेकिन अगले ही सेट टाई ब्रेकर की ओर चला गया.

दूसरे सेट में यूक्रेन की जोड़ी ने 7-6से जीत दर्ज कर वापसी की इसके बाद तीसरे सेट तक मुकाबला खिंच गया जहां 10-8 के फर्क से यूक्रेन की जोड़ी ने मुकाबला जीता.

अब भारत के लिए टेनिस में एकलौती उम्मीद सुमित नागल बन गए हैं जो पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत गए थे.

Last Updated : Jul 25, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.