पेरिस : अमेरिकी और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनलिस्ट 34 वर्षीय गेल मोनफिल्स और डब्ल्यूटीए टूर स्टार एलिना स्वितोलिना ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की है. स्वितोलिना, जो 2017 में दुनिया में नंबर-3 की कैरियर-उच्च रैंकिंग पर पहुंची थीं और वर्तमान में नंबर-5 पर हैं, ने अपने अंगूठी के साथ बर्फीले पहाड़ों की चोटी पर ली गई एक तस्वीर पोस्ट की.
डब्ल्यूटीएटेनिस डॉट कॉम के मुताबिक, 2019 में यूएस ओपन और विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी मोनफिल्स और यूक्रेन में जन्मे स्वितोलिना 2018 से डेटिंग कर रहे हैं.
एलेना यूक्रेन की निवासी हैं जबकि मोनफिल्स स्विस हैं. बीते सप्तार एक इंटरव्यू में एलेना ने कहा था कि यह मोनफिल्स का प्यार ही है जो उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल से पहले पुराने अंदाज में छक्के लगाते दिखे एमएस धोनी, देखिए VIDEO
कई पूर्व तथा मौजूदा टेनिस खिलाड़ियों ने इस जोड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.