ETV Bharat / sports

टेनिस रैंकिंग: प्रजनेश को मिली करियर की सर्वश्रेष्ठ पोजीशन, युकी भांबरी को हुआ नुकसान

भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन जारी हुई ताजा टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं युकी भांबरी को रैंकिंग में 27 स्थान का नुकसान हुआ है.

Tennis Ranking: Prajnesh Reaches Career best position
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:52 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को मियामी ओपन के मुख्य दौर में पहुंचने का फायदा मिला है. जिससे वह सोमवार को जारी हुई ताजा टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गए.

Tennis Ranking: Prajnesh Reaches Career best position
प्रजनेश गुणेश्वरन (शॉट खेलते हुए)


मियामी ओपन में दो मुकाबले जीतने पर 29 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को 26 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उन्होंने तीन स्थानों का सुधार करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

प्रजनेश हालांकि मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद पहले ही मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. शीर्ष 100 में वह एकलौते भारतीय हैं. उनके बाद 140वें स्थान पर रामकुमार रामनाथन है जो एक स्थान नीचे खिसके हैं. वह मियामी ओपन के पहले ही क्वालीफाइंग दौर में हार कर बाहर हो गये थे.

चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से दूर चल रहे युकी भांबरी को रैंकिंग में 27 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 234वें पायदान पर खिसक गए. साकेत मयनेनी सात स्थानों के सुधार के साथ 244वें और शशि कुमार मुकुंद चार स्थानों के सुधार के साथ 264वें पायदान पर हैं.
Tennis Ranking: Prajnesh Reaches Career best position
युकी भांबरी


पुरूष युगल में मियामी ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर करने वाले अनुभवी रोहन बोपन्ना एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दिविज शरण दो स्थान के नुकसान के साथ 43वें पायदान पर हैं. जीवन नेदुंचेझियान 66वें और पूरव राजा 85वें स्थान पर हैं. लिएंडर पेस दो स्थान के सुधार के साथ 92वें स्थान पर हैं.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना को एकल रैंकिंग में 26 स्थानों का नुकसान हुआ है. शीर्ष 200 में काबिज यह इकलौती भारतीय खिलाड़ी 168वें से 194वें स्थान पर खिसक गई हैं.

करमन कौर थांडी 208वें और प्रांजला यादलापल्ली 296वें स्थान पर है. महिला युगल में प्रार्थना थोंबोरे एक स्थान के सुधार के साथ 145वें रैंकिंग पर पहुंच गई हैं. अंकिता 170वीं रैंकिंग के साथ दूसरी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं.

हैदराबाद: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को मियामी ओपन के मुख्य दौर में पहुंचने का फायदा मिला है. जिससे वह सोमवार को जारी हुई ताजा टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गए.

Tennis Ranking: Prajnesh Reaches Career best position
प्रजनेश गुणेश्वरन (शॉट खेलते हुए)


मियामी ओपन में दो मुकाबले जीतने पर 29 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को 26 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उन्होंने तीन स्थानों का सुधार करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

प्रजनेश हालांकि मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद पहले ही मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. शीर्ष 100 में वह एकलौते भारतीय हैं. उनके बाद 140वें स्थान पर रामकुमार रामनाथन है जो एक स्थान नीचे खिसके हैं. वह मियामी ओपन के पहले ही क्वालीफाइंग दौर में हार कर बाहर हो गये थे.

चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से दूर चल रहे युकी भांबरी को रैंकिंग में 27 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 234वें पायदान पर खिसक गए. साकेत मयनेनी सात स्थानों के सुधार के साथ 244वें और शशि कुमार मुकुंद चार स्थानों के सुधार के साथ 264वें पायदान पर हैं.
Tennis Ranking: Prajnesh Reaches Career best position
युकी भांबरी


पुरूष युगल में मियामी ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर करने वाले अनुभवी रोहन बोपन्ना एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दिविज शरण दो स्थान के नुकसान के साथ 43वें पायदान पर हैं. जीवन नेदुंचेझियान 66वें और पूरव राजा 85वें स्थान पर हैं. लिएंडर पेस दो स्थान के सुधार के साथ 92वें स्थान पर हैं.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना को एकल रैंकिंग में 26 स्थानों का नुकसान हुआ है. शीर्ष 200 में काबिज यह इकलौती भारतीय खिलाड़ी 168वें से 194वें स्थान पर खिसक गई हैं.

करमन कौर थांडी 208वें और प्रांजला यादलापल्ली 296वें स्थान पर है. महिला युगल में प्रार्थना थोंबोरे एक स्थान के सुधार के साथ 145वें रैंकिंग पर पहुंच गई हैं. अंकिता 170वीं रैंकिंग के साथ दूसरी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं.
Intro:Body:

हैदराबाद: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को मियामी ओपन के मुख्य दौर में पहुंचने का फायदा मिला है. जिससे वह सोमवार को जारी हुए ताजा टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गए.

मियामी ओपन में दो मुकाबले जीतने पर 29 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को 26 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उन्होंने तीन स्थानों का सुधार करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

प्रजनेश हालांकि मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद पहले ही मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. शीर्ष 100 में वह एकलौते भारतीय हैं. उनके बाद 140वें स्थान पर रामकुमार रामनाथन है जो एक स्थान नीचे खिसके हैं. वह मियामी ओपन के पहले ही क्वालीफाइंग दौर में हार कर बाहर हो गये थे.

चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से दूर चल रहे युकी भांबरी को रैंकिंग में 27 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 234वें पायदान पर खिसक गए. साकेत मयनेनी सात स्थानों के सुधार के साथ 244वें और शशि कुमार मुकुंद चार स्थानों के सुधार के साथ 264वें पायदान पर हैं.

पुरूष युगल में मियामी ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर करने वाले अनुभवी रोहन बोपन्ना एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दिविज शरण दो स्थान के नुकसान के साथ 43वें पायदान पर हैं. जीवन नेदुंचेझियान 66वें और पूरव राजा 85वें स्थान पर हैं. लिएंडर पेस दो स्थान के सुधार के साथ 92वें स्थान पर हैं.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना को एकल रैंकिंग में 26 स्थानों का नुकसान हुआ है. शीर्ष 200 में काबिज यह इकलौती भारतीय खिलाड़ी 168वें से 194वें स्थान पर खिसक गई हैं.

करमन कौर थांडी 208वें और प्रांजला यादलापल्ली 296वें स्थान पर है. महिला युगल में प्रार्थना थोंबोरे एक स्थान के सुधार के साथ 145वें रैंकिंग पर पहुंच गई हैं. अंकिता 170वीं रैंकिंग के साथ दूसरी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.