न्यूयार्क: अमेरिका के पूर्व डेविस कप कप्तान पैट्रिक मैकेनरो ने कहा है कि वह उपचार के बाद कोरोनावायरस का दोबारा टेस्ट कराने पर वे नेगेटिव पाए गए हैं.
अमेरिकी डेविस कप टेनिस टीम के इस पूर्व कप्तान को मार्च में परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. पैट्रिक ने ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा, "मेरे और मेरी पत्नी मेलिसा के लिए शानदार खबर है, हम दोनों परीक्षण के बाद कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं."
-
Update...it’s a good one for me and my family. !!!👍👍🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/JZ1Yy5XC11
— Patrick McEnroe (@PatrickMcEnroe) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Update...it’s a good one for me and my family. !!!👍👍🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/JZ1Yy5XC11
— Patrick McEnroe (@PatrickMcEnroe) April 18, 2020Update...it’s a good one for me and my family. !!!👍👍🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/JZ1Yy5XC11
— Patrick McEnroe (@PatrickMcEnroe) April 18, 2020
उन्होंने कहा, 'आज सुबह ही हमने दोबारा परीक्षण कराया था.'
पैट्रिक मैकेनरो सात बार के एकल ग्रैंडस्लैम चैंपियन जान मैकेनरो के छोटे भाई हैं. पैट्रिक ने बताया कि उन्होंने न्यूयार्क की वेस्टचेस्टर काउंटी की उसी प्रयोगशाला में परीक्षण कराया जहां उनका शुरुआती परीक्षण हुआ था.
पूरे विश्व में कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है. परी दुनिया में 1,60,000 से अधिक मौते इस महामारी की वजह से हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली, अमेरिका और स्पेन में देखने को मिल रहा है. अमेरिका में 39,000 से अधिक मौत इस वायरस से हो चुकी है अकेले न्यूयार्क में इस महामारी से 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को भी 540 लोगों की मौत हुई लेकिन पिछले दो हफ्तों में यह सबसे कम मौत है