मारबेला(स्पेन): सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लॉकडाउन का नियम तोड़कर स्पेन के एक टेनिस क्लब में मंगलवार को अभ्यास किया और उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया था वे एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में क्लब में अभ्यास करने की अनुमति नहीं है.
जोकोविच की इस हरकत के बाद अब स्पेन में मारबेला स्थित पुएंते रोमानो टेनिस क्लब ने मांफी मांगी है. जोकोविच ने इसी क्लब में अभ्यास किया था.
कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है. अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं.
कोरोनोवायरस महामारी के खतरे को देखते हुए स्पेनिश टेनिस महासंघ ने खिलाड़ियों को सरकार के सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा था और इसके लिए खिलाड़ियों को 11 मई तक कोर्ट पर ट्रेनिंग से दूर रहने को कहा था.
पुएंते रोमानो टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा, "हमें पता है कि पेशेवर एथलीट हमारी सुविधाओं का उपयोग करने के योग्य थे और जोकोविच प्रशिक्षिण करने के लिए अधिकृत थे. टेनिस महासंघ के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने हमें यह स्पष्ट कर दिया कि हमें 11 मई तक टेनिस क्लब का उपयोग करने के लिए इंतजार करना होगा."
क्लब ने कहा, "इस स्पष्टीकरण को हमने जाकोविच के साथ साझा किया है दोनों पक्षों ने उस दिन से फिर से प्रशिक्षण शुरू करने पर सहमति व्यक्त की. हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाए. इससे जोकोविच को भी असुविधा हो सकती थी. हमें लगा था कि चार मई से सभी पेशेवर खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और इसी वजह से हमने अनुमति दे दी."
जोकोविच ने इससे पहले अपना अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कोर्ट पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे.