नई दिल्ली : अच्छी फॉर्म में चल रहे भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी की नवीनतम रैंकिग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 159वीं रैंकिग हासिल की.
हरियाणा का 22 साल का ये खिलाड़ी यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद बंजा लुका एटीपी चैलेंजर में उपविजेता रहा था. इससे पहले पिछली रैंकिंग में भी नागल ने 16 स्थान का सुधार किया था.
इस बीच प्रजनेश गुणेश्वरन टॉप-100 में बरकरार इकलौते भारतीय हैं. प्रजनेश तीन स्थान के सुधार के साथ 82वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़े- महिला क्रिकेटर ने की मैच फिक्सिंग की शिकायत, BCCI ने दर्ज कराई एफआईआर
रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान से 179वें पायदान पर हैं. युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण क्रमश: 43वें और 49वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि लिएंडर पेस एक स्थान के सुधार के साथ 78वें पायदान पर है.
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 191वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं. प्रांजला यादलापल्ली 338वें स्थान पर हैं.