नई दिल्ली: भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन के पाकिस्तान के खिलाफ 29-30 नवंबर को तटस्थ स्थल पर होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्धता की पुष्टि करने के बाद डेविस कप टीम में चुन लिए जायेंगे.
प्रज्नेश गुणेश्वरन इस मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि वे मुकाबले के पहले दिन शादी कर रह रहे हैं. नागल ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को गुरूवार रात को पुष्टि भेजी जबकि रामकुमार ने उपलब्धता की पुष्टि कुछ दिन पहले की.
एआईटीए के एक अधिकारी ने कहा, 'सुमित ने नए कप्तान रोहित राजपाल से बात करने के बाद ईमेल भेजकर अपनी उपलब्धता की पुष्टि की.' नागल और रामकुमार दोनों अब उपलब्ध हैं तो भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी मौजूद होंगे.
युगल मुकाबले के लिए अनुभवी लिएंडर पेस भारतीय टीम में शामिल रहेंगे जिन्होंने बिना किसी शर्त के पाकिस्तान की यात्रा के लिए उपलब्ध रखा था जबकि अन्य ने इससे इनकार कर दिया था. ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहन बोपन्ना से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा जाएगा या नहीं क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय महासंघ की गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को हटाने के लिए आलोचना की थी.
नए कप्तान रोहित राजपाल ने कहा है कि वे सर्वश्रेष्ठ संभव टीम उतारना चाहते हैं और पता चला है कि वे बोपन्ना को टीम में शामिल करने के पक्ष में हैं.