रोटरडम : दूसरी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट में कारेन खाचानोव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
सितसिपास ने ये मुकाबला 4 - 6, 6 - 3, 7 - 5 से जीता. वो फरवरी 2020 के बाद से कोई टूर खिताब नहीं जीत सके हैं.
अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव से होगा जिन्होंने क्वालीफायर में जेरेमी चार्डी को 7 - 6, 6 - 7, 6 - 4 से मात दी थी.
ये भी पढ़े : सितसिपास रोटरडैम ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
दूसरे सेमीफाइनल में बोरना कोरिच का सामना मार्टोन फुक्सोविक्स से होगा. कोरिच ने केइ निशिकोरि को 7 - 6, 7 - 6 से हराया जबकि फुक्सोविक्स ने टॉमी पॉल को 6 - 4, 6 - 3 से शिकस्त दी.
इससे पहले स्टेफनोस सितसिपास ने हुबर्ट हरकास की कड़ी चुनौती से पार पाकर गुरुवार को रोटरडम ओपन एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी.
हरकास ने तीसरे सेट में 5-4 पर मैच प्वॉइंट बचाया लेकिन सितसिपास ने आखिर में यह मैच 6-4, 4-6, 7-5 से जीता. उन्हें अगले दौर में रूसी खिलाड़ी कारेन खाचनोव से भिड़ना है जिन्होंने बुधवार को कैमरन नोरी को हराया था.
क्वॉलीफायर जेरेमी चार्डी ने छठी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 7-6 (3), 7-6 (5) से हराकर इस सत्र में तीसरे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उनका सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव से होगा.
ये भी पढ़े : जुझारू प्रदर्शन के बावजूद अर्जेंटीना ओपन में हारे सुमित नागल
एक अन्य मैच में अमेरिका के टॉमी पॉल ने कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक को 6-7 (5), 6-3, 6-1 से हराया.