सिडनी: दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव और चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास साल 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले बुधवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गए.
इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2021 आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. एरिना सबालेंका और पाउला बेडोसा भी बुधवार को एडीलेड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका ने साल 2021 सत्र में विंबलडन और अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और आस्ट्रेलिया ओपन के चौथे दौर में पहुंची थी.
![Stefanos Tsitsipas Aryna Sabalenka Alexander Zverev Australian Open एलेक्जेंडर ज्वेरेव Sports News Tennis Tournaments स्टीफानोस सितसिपास एरिना सबालेंका Sports News खेल समाचार टेनिस टूर्नामेंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14042379_tensi.jpg)
बेडोसा ने इंडियन वेल्स ओपन का खिताब जीतकर पिछले सत्र में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई थी. आस्ट्रेलियाई ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे दौर में जगह बनाना है.
यह भी पढ़ें: आई-लीग में COVID का प्रकोप, कम से कम सात खिलाड़ी निकले कोविड पॉजिटिव
वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 2022 एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं और साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन में उनके हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: एटीपी कप से हटे जोकोविच, ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने पर संदेह बढ़ा
सर्बिया के जोकोविच के सिडनी में होने वाले पुरुष टीम टूर्नामेंट से हटने की खबर उस समय आई है जब 34 साल के इस खिलाड़ी के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अटकलें बढ़ गई है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं.