नई दिल्ली: खेल मंत्रालय को लगता है कि आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने गलत तरीके से भारतीय जूनियर टेनिस खिलाड़ी अमन दहिया का टीकाकरण छूट का आवेदन खारिज करके उनसे जूनियर ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने का मौका छीन लिया है.
दहिया को जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था लेकिन भारत ने किशोरों के लिये तीन जनवरी से ही टीकाकरण शुरू किया है इसलिये उनका टीकाकरण नहीं हो सका जो सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में प्रवेश करने की शर्त है.
रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज दहिया जूनियर शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल दो भारतीयों में से एक हैं. दूसरे खिलाड़ी चिराग दुहान (77) हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने टीकाकरण छूट के लिए केवल चार-पांच आवेदनों को स्वीकार किया है.
खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा, "अमन दहिया के प्रवेश को इनकार कर दिया गया क्योंकि वह 17 साल का है और उसका टीकाकरण नहीं हुआ है. इसका दोष ऑस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों को जाता है. भारत के साथ इस तरह के तीसरी दुनिया जैसे व्यवहार को रोका जाना चाहिए."