ETV Bharat / sports

FRENCH OPEN: सोफिया केनिन पहुंची सेमीफाइनल, पेट्रा क्वितोवा से होगा मुकाबला - French Open semifinals news

सोफिया केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर साल की शुरुआत की और फिर पिछले महीने यूएस ओपन में चौथे दौर में पहुंची थीं.

Sofia Kenin, Petra Kvitova win to set up French Open semifinals meeting
Sofia Kenin, Petra Kvitova win to set up French Open semifinals meeting
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:11 PM IST

पेरिस: सोफिया केनिन ने इस साल के ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपनी सफलता को आगे ले जाते हुए डेनियल कोलिन्स को 6-4, 4-6, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

देखिए हाईलाइट

सोफिया केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर साल की शुरुआत की और फिर पिछले महीने यूएस ओपन में चौथे दौर में पहुंची थीं

ये तुरंत ही स्पष्ट हो गया था कि कॉलिंस को क्या परेशान कर रहा था, लेकिन उन्होंने ट्रेनर को बताया कि ये "असहनीय" था.

केनिन को सेमीफाइनल में जिसका सामना करना है वो दो बार की विंबलडन चैंपियन हैं. पेट्रा ने 66वीं रैंकिंग वाली लौरा सीग्मुंड को 6-3, 6-3 से हराकर दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.

क्वितोवा आम तौर पर अपने बड़े सर्व और फोरहैंड के लिए जानी जाती हैं.

Sofia Kenin, Petra Kvitova win to set up French Open semifinals meeting
सोफिया केनिन

बता दें कि क्वितोवा ने इस टूर्नामेंट में अपने पिछले पांच मैचों में एक भी सेट नहीं गवांया है.

इसके अलावा पोलिश युवा खिलाड़ी इगा स्वोटेक इटालियन क्वालीफायर खिलाड़ी मार्टिना ट्रेविसन को 6-3 6-1 से मात देकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई.

अपने पहली ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार को रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराने के बाद 19 वर्षीय महिला ने कोर्ट पर उतरने के बाद 3-1 से पिछड़ गई, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और आक्रामक्ता को दर्शाते हुए मैच जीता.

1939 में जादविगा जेड्रेजोव्स्का के उपविजेता बनने के बाद से ये फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.

पेरिस: सोफिया केनिन ने इस साल के ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपनी सफलता को आगे ले जाते हुए डेनियल कोलिन्स को 6-4, 4-6, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

देखिए हाईलाइट

सोफिया केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर साल की शुरुआत की और फिर पिछले महीने यूएस ओपन में चौथे दौर में पहुंची थीं

ये तुरंत ही स्पष्ट हो गया था कि कॉलिंस को क्या परेशान कर रहा था, लेकिन उन्होंने ट्रेनर को बताया कि ये "असहनीय" था.

केनिन को सेमीफाइनल में जिसका सामना करना है वो दो बार की विंबलडन चैंपियन हैं. पेट्रा ने 66वीं रैंकिंग वाली लौरा सीग्मुंड को 6-3, 6-3 से हराकर दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.

क्वितोवा आम तौर पर अपने बड़े सर्व और फोरहैंड के लिए जानी जाती हैं.

Sofia Kenin, Petra Kvitova win to set up French Open semifinals meeting
सोफिया केनिन

बता दें कि क्वितोवा ने इस टूर्नामेंट में अपने पिछले पांच मैचों में एक भी सेट नहीं गवांया है.

इसके अलावा पोलिश युवा खिलाड़ी इगा स्वोटेक इटालियन क्वालीफायर खिलाड़ी मार्टिना ट्रेविसन को 6-3 6-1 से मात देकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई.

अपने पहली ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार को रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराने के बाद 19 वर्षीय महिला ने कोर्ट पर उतरने के बाद 3-1 से पिछड़ गई, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और आक्रामक्ता को दर्शाते हुए मैच जीता.

1939 में जादविगा जेड्रेजोव्स्का के उपविजेता बनने के बाद से ये फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.