लंदन : रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने विंबलडन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराने के बाद कहा,"जब मैं 10-12 साल की थी, तब मेरी मां कहा करती थी, अगर तुम टेनिस में कुछ हासिल करना चाहती हो तो विंबलडन जीतकर दिखाना. आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी मां का सपना पूरा हो गया."
हालेप ने 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहीं सेरेना को 6-2, 6-2 से हराते हुए अपना पहला विंबलडन और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. हालेप ने कहा कि वो विंबलडन इसलिए भी जीतना चाहती थीं क्योंकि उनकी सालों की इच्छा थी कि उन्हें इस क्लब की आजीवन सदस्यता मिले.
यह भी पढ़ें- Wimbledon: हालेप ने सेरेना को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता
हालेप ने कहा,"मैंने विंबलडन के लिए अपनी शैली में बदलाव किया. मेरे लिए ये आसान नहीं था. मेरी मेहनत रंग लाई. मैं इससे काफी खुश हूं." हालेप के पूरे संबोधन के दौरान उनकी मां तथा पिता स्टैंड में मौजूद थे और दोनों काफी भावनात्मक नजर आ रहे थे.